
मुंबई. लगता है सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में उन्हें काला हिरण शिकार मामले में राहत मिली थी। लेकिन फिर वे मुसीबत फंस गए है। दरअसल, एक जर्नलिस्ट के साथ गलत व्यवहार करना उन्हें भारी पड़ गया है। उन्हें और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 अप्रैल को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है। बता दें कि ये मामला 2019 का है। अशोक पंडित नाम के एक पत्रकार ने सलमान पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ गलत बिहेव किया और मारपीट भी की। इतना ही नहीं सलमान ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। ये सब उस वक्त हुआ जब सलमान मुंबई की सड़क पर साइकिल चला रहे थे और पत्रकार अशोक उनका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने मंगलवार को अपने आदेश में समन जारी कर सलमान खान को 5 अप्रैल को पेश होने को कहा है। बता दें कि पत्रकार ने अपनी शिकायत में सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की थी। पांडे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सलमान ने उनके साथ बहस की और फिर उन्हें धमकी भी दी। अदालत ने इससे पहले स्थानीय पुलिस थाने को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
राजस्थान हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
आपको बता दें कि सोमवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को राहत दी थी। दरअसल, अब कारा हिरण शिकार मामले से तीन याचिकाओं की सुनवाई अब एक साथ हाईकोर्ट में एक साथ होगी। इससे सलमान को ये फायदा होगा कि उन्हें बार-बार पेशी में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। और इसके बाद से उनपर केस चल रहा है।
- बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म अंतिम में नजर आए थे। हालांकि, इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट की घोषणा इंस्टाग्राम के जरिए की थी। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 2023 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में है। इसके अलावा वे पूजा हेगड़े के साथ फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों
आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर
तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।