
मुंबई। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई है। दो दिन पहले ही सुनील को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। दरअसल, एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सुनील ग्रोवर को हार्ट अटैक आया था। उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने चार ब्लॉकेज बताए थे। इसके बाद सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद अब सलमान खान खुद अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर की मदद के लिए आगे आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) के पर्सनल डॉक्टर्स की टीम सुनील की देखरेख कर रही है। सलमान खुद भी हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर के पल-पल की खबर ले रहे हैं। सलमान के करीबी सूत्र की मानें तो सुनील ग्रोवर उनके बेहद करीबी हैं। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तभी से सलमान के पर्सनल डॉक्टर्स की टीम उनकी हेल्थ का ध्यान रख रही है। अब सुनील ग्रोवर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तो भी सलमान ने अपनी मेडिकल टीम को सुनील ग्रोवर की हेल्थ पर बारीकी से नजर रखने के लिए कहा है।
ये भी देखें :
कॉमेडियन Sunil Grover की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन इस मशहूर एक्ट्रेस को लगा सदमा, कही ये बात
सुनील ग्रोवर की सर्जरी का सुन कपिल शर्मा भी शॉक्ड :
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हार्ट सर्जरी के बारे में जब कॉमेडियन कपिल शर्मा को पता चला तो वो भी शॉक्ड रह गए। एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा- मुझे सुनील के हेल्थ की फिक्र हो रही है। मैंने उन्हें मैसेज किया है, लेकिन वो अभी डिस्चार्ज हुए हैं तो शायद मैसेज देखा नहीं होगा। इस समय उन्हें केवल आराम की जरूरत है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द ठीक हो जाएं।
5 साल पहले हुआ था कपिल से झगड़ा :
बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में काम कर चुके हैं। हालांकि, बाद में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था और दोनों ने साल 2017 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। भले ही दोनों साथ में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन आज भी अच्छे दोस्त हैं। सुनील ग्रोवर सनफ्लॉवर, तांडव जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो सलमान खान (Salman khan) की फिल्म भारत में भी दिखाई दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले सुनील ग्रोवर द बैंग द टूर (Da Bangg The Tour Reloaded) रीलोडेड में सलमान खान के साथ परफॉर्म कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक, Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।