दुबई, बैंकॉक नहीं इस बार यहां होगा आईफा अवॉर्ड्स, डेट अनाउंस करने जैकलीन संग पहुंचे सलमान

आईफा अवॉर्ड्स इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में आयोजित किए जाएंगे। इसी सिलसिले में सलमान खान सोमवार को जैकलीन फर्नांडीज के साथ भोपाल पहुंचे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 11:57 AM IST / Updated: Feb 03 2020, 07:58 PM IST

मुंबई। 21वेंआईफा अवॉर्ड्स इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में आयोजित किए जाएंगे। इसी सिलसिले में सलमान खान सोमवार को जैकलीन फर्नांडीज के साथ भोपाल पहुंचे। सलमान यहां आईफा की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही तारीखों का ऐलान भी करेंगे। इवेंट शाम 5 बजे से पुरानी विधानसभा स्थित मिंटो हॉल में रखी गई है। इसी इवेंट में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा अवॉर्ड्स का पहला टिकट खरीदेंगे। बता दें कि 2019 में 20वां आईफा अवॉर्ड मुंबई में हुआ था। इससे पहले सभी आईफा अवॉर्ड्स इंडिया के बाहर ही हुए हैं। 

27 से 29 मार्च के बीच हो सकता है आईफा : 
आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच हो सकता है। यह एक दिन भोपाल और 2 दिन इंदौर में होगा। आईफा अवॉर्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री से करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन शहर का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हो सकता है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने इंदौर में होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं।

Latest Videos


रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफा अवॉर्ड्स का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में एक साथ किया जाएगा। इस इवेंट में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बता दें कि पहला आईफा अवॉर्ड्स 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। भारत के बाहर आईफा आखिरी बार 2018 में बैंकॉक में आयोजित हुआ था। 

अब तक यहां हो चुके आईफा अवॉर्ड्स : 

सालजगह
2000लंदन, यूके
2001सनसिटी, साउथ अफ्रीका
2002जैटिंग हाइलैंड्स, मलेशिया
2003जोहानिसबर्ग, साउथ अफ्रीका
2004सिंगापुर
2005एम्सटर्डम, नीदरलैंड
2006दुबई, यूएई
2007

शेफील्ड, यूके

2008बैंकॉक, थाईलैंड
2009मकाऊ, चीन
2010कोलंबो, श्रीलंका
2011टोरंटो, कनाडा
2012सिंगापुर
2013मकाऊ, चीन
2014फ्लोरिडा, अमेरिका
2015कुआलालम्पुर, मलेशिया 
2016मैड्रिड, स्पेन
2017न्यूजर्सी, अमेरिका
2018बैंकॉक, थाईलैंड
2019मुंबई
2020भोपाल, इंदौर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान