
मुंबई। नागार्जुन की एक्स बहू और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक हुए 6 महीने हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल बात करना तो दूर एक-दूसरे की तरफ देखना भी पसंद नहीं करता है। हालांकि, दोनों के फैंस को लगता था कि कभी न कभी फ्यूचर में कपल एक हो जाएगा, लेकिन अब इसकी उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है। दरअसल, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम से एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं।
इसके साथ ही सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने नागा चैतन्य को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर नागा चैतन्य के इंस्टा हैंडल पर अब भी सामंथा और उनकी तस्वीरें मौजूद हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दोनों हैदराबाद के एक स्टूडियो में अपनी-अपनी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। यहां दोनों टकराए भी लेकिन एक-दूसरे से बात करना तो दूर, देखना भी पसंद नहीं किया था। दोनों ही अब अपनी-अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं।
तलाक के बाद साड़ी और बिंदी में संस्कारी बहू की तरह दिखीं Samantha Ruth Prabhu, जानें क्या है मामला
कपल ने अक्टूबर, 2021 में तलाक लिया था। समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने तलाक के बाद कहा था कि हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। लेकिन फ्यूचर में हमारी दोस्ती बरकरार रहेगी। हालांकि, जिस तरह से समांथा ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फोटोज डिलीट करते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है, उसे देखकर तो नहीं लग रहा कि दोनों की दोस्ती अब चल रही है।
पहली बार इस फिल्म में दिखी थी नागा-सामंथा की जोड़ी :
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में नजर आई थीं। इस मूवी में उनका एक गाना 'ऊ अंटावा मावा' काफी पॉपुलर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आइटम सांग के लिए सामंथा ने करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वैसे, सामंथा और नागा चैतन्य की बात करें तो दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म 'ये माया चेसावे' में नजर आई थी। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया था। हालांकि इनकी, रील लाइफ स्टोरी रियल लाइफ लव स्टोरी में बदल गई थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों में मनमुटाव बढ़ा और कपल ने तलाक का फैसला कर लिया।
छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम
जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।