सामंथा ने डिलीट कीं एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की फोटोज, सोशल मीडिया पर भी नागार्जुन के बेटे को किया अनफॉलो

Published : Mar 22, 2022, 07:29 PM IST
सामंथा ने डिलीट कीं एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की फोटोज, सोशल मीडिया पर भी नागार्जुन के बेटे को किया अनफॉलो

सार

नागार्जुन की एक्स बहू सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य को तलाक देने के बाद अब इंस्टाग्राम से उनकी सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने नागार्जुन के बेटे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। 

मुंबई। नागार्जुन की एक्स बहू और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक हुए 6 महीने हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल बात करना तो दूर एक-दूसरे की तरफ देखना भी पसंद नहीं करता है। हालांकि, दोनों के फैंस को लगता था कि कभी न कभी फ्यूचर में कपल एक हो जाएगा, लेकिन अब इसकी उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है। दरअसल, सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम से एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं। 

इसके साथ ही सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने नागा चैतन्य को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर नागा चैतन्य के इंस्टा हैंडल पर अब भी सामंथा और उनकी तस्वीरें मौजूद हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दोनों हैदराबाद के एक स्टूडियो में अपनी-अपनी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। यहां दोनों टकराए भी लेकिन एक-दूसरे से बात करना तो दूर, देखना भी पसंद नहीं किया था। दोनों ही अब अपनी-अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं। 

तलाक के बाद साड़ी और बिंदी में संस्कारी बहू की तरह दिखीं Samantha Ruth Prabhu, जानें क्या है मामला

कपल ने अक्टूबर, 2021 में तलाक लिया था। समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने तलाक के बाद कहा था कि हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। लेकिन फ्यूचर में हमारी दोस्ती बरकरार रहेगी। हालांकि, जिस तरह से समांथा ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फोटोज डिलीट करते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है, उसे देखकर तो नहीं लग रहा कि दोनों की दोस्ती अब चल रही है।  

पहली बार इस फिल्म में दिखी थी नागा-सामंथा की जोड़ी : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में नजर आई थीं। इस मूवी में उनका एक गाना 'ऊ अंटावा मावा' काफी पॉपुलर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आइटम सांग के लिए सामंथा ने करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वैसे, सामंथा और नागा चैतन्य की बात करें तो दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म 'ये माया चेसावे' में नजर आई थी। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया था। हालांकि इनकी, रील लाइफ स्टोरी रियल लाइफ लव स्टोरी में बदल गई थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों में मनमुटाव बढ़ा और कपल ने तलाक का फैसला कर लिया। 

ये भी पढ़ें
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई