शाहिन बाग में NRC CAA का विरोध कर रहे लोगों पर भड़के परेश रावल, बोले बापू तो नहीं रहे अब बाप है

Published : Jan 25, 2020, 03:07 PM IST
शाहिन बाग में NRC CAA का विरोध कर रहे लोगों पर भड़के परेश रावल, बोले बापू तो नहीं रहे अब बाप है

सार

बीते लंबे समय से देश भर में CAA और NRC को लेकर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं। दिल्ली के शाहिन बाग में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में शाहिन बाग का एक वीडियो भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

मुंबई. बीते लंबे समय से देश भर में CAA और NRC को लेकर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं। दिल्ली के शाहिन बाग में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में शाहिन बाग का एक वीडियो भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शख्स असम को देश से अलग करने की बात कर रहा है। इस वीडियो को देखकर बीजेपी सांसद परेश रावल ने गुस्सा निकाला है। 

परेश रावल ने ट्विटर पर कही ये बात

परेश रावल ने संबित पात्रा का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये जिन्ना बनना चाहते हैं पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे ! अब बाप है!' वहीं, संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा था, 'दोस्तों शाहीन बाग की असलियत देखें: 1. असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी 2. 'Chicken Neck' मुसलमानों का है 3. इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फौज Assam जा ना सके 4. सारे गैर मुसलमानों को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा' इसके आगे संबित ने एक सवाल भी लिखा है, 'यह देशद्रोह नहीं तो और क्या है?'

परेश रावल के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके इस करारे जवाब की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें बड़बोला बोल रहा है। 

 

दो भागों में बंटा बॉलीवुड 

नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड दो भागों में बंट गया है। कोई इस कानून को लेकर इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा है। शाहिन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अय्यूब, स्वरा भास्कर जैसे तमाम सितारे पहुंचे थे और उन्होंने लोगों का हौंसला बढ़ाने का काम किया था। वहीं, मुंबई में फरहान अख्तर समेत कई स्टार्स ने रोड पर शांति प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा अनुराग कश्यप ने भी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच