Sanjay Dutt ने शादी की सालगिरह पर पत्नी मान्यता का दबाया पैर, Video देख फैंस बोले- जब से हुई है शादी...

Published : Feb 11, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 03:39 PM IST
Sanjay Dutt ने शादी की सालगिरह पर पत्नी मान्यता का दबाया पैर, Video देख फैंस बोले- जब से हुई है शादी...

सार

मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें संजय दत्त अपनी पत्नी की सेवा करने में लगे हैं। वे मान्यता के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता (Manyata) आज यानी 11 फरवरी को अपना वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में शुमार हैं। शादी के 14 साल बाद भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है। शादी की सालगिरह पर मान्यता ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें संजू बाबा उनको फुट मसाज देते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। संजय दत्त और मान्यता को चाहने वाले इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें संजय दत्त अपनी पत्नी की सेवा करने में लगे हैं। वे मान्यता के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। वहीं मान्यता लेटी हुई हैं, हालांकि इस वीडियो में सिर्फ उनका पैर नजर आ रहा है। दोनों का यह रोमांटिक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो देखकर पता चलता है कि दोनों के रिश्ते कितने गहरे हैं। 

फैंस को पसंद आ रहा है वीडियो

फैंस इस वीडियो पर हार्ट का इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वो संजू बाबा और मान्यता को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बंदा  चाहे संजय दत्त हो, पैर तो बीवी के दबाने पड़ते हैं।' वहीं, एक शख्स ने लिखा, 'लगे रहो मुन्ना भाई।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जब से हुई है शादी...पैर दबा रहा हूं।'

दो बच्चों के माता-पिता हैं संजय दत्त और मान्यता

बता दें संजय दत्त और मान्यता की शादी साल 2008 में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम सारहान दत्त और बेटी का नाम इकरा दत्त है। शादी के बाद संजू बाबा को कुछ वक्त जेल में गुजारने पड़े थे। इस दौरान मान्यता अपने परिवार को संभाल कर रखा था। 

कई मूवी में इस साल नजर आने वाले हैं संजय दत्त 

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार के साथ वो 'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगे।इसके अलावा 'तुलसीदास जूनियर', 'शमशेरा' और बहुप्रतीक्षित 'केजीएफ चैप्टर 2' में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें:

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

पापा बनने के बाद Nick Jonas ने शेयर किया पहला पोस्ट, Priyanka Chopra के निक का मॉर्निंग मूड का देखें Video

देसी सुपर हीरो SHAKTIMAAN पर बनने जा रही है मूवी, तीन पार्ट में दिखाई जाएगी फिल्म, यहां देखें फर्स्ट लुक

Nisha Aur Uske Cousins के एक्टर विभू राघव कैंसर के लास्ट स्टेज पर, अस्पताल से शेयर किया दिल तोड़ने वाला Video

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई