आज भी जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही ये एक्ट्रेस, इस वजह से खो बैठी थी मानसिक संतुलन

Published : Nov 06, 2019, 01:12 PM IST
आज भी जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही ये एक्ट्रेस, इस वजह से खो बैठी थी मानसिक संतुलन

सार

एक एक्ट्रेस आज भी उनके प्यार में पागलों की तरह जिंदगी गुजार नहीं है। ये एक्ट्रेस है सुलक्षणा पंडित। संजीव की मौत की खबर सुनकर सुलक्षणा अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और आज एक जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। 

मुंबई. एक्टर संजीव कुमार की 34वीं डेथ एनिवर्सरी हैं। 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। संजीव चाहे अब इस दुनिया में नहीं लेकिन उन्हें बेइंतहा प्यार करने वाली एक एक्ट्रेस आज भी उनके प्यार में पागलों की तरह जिंदगी गुजार नहीं है। ये एक्ट्रेस है सुलक्षणा पंडित। संजीव की मौत की खबर सुनकर सुलक्षणा अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और आज एक जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। 


एक तरफा प्यार
बता दें कि सुलक्षणा, संजीव कुमार से वे बेहद प्यार करतीं थीं, हालांकि ये प्यार एकतरफा था, संजीव ने सुलक्षणा से कभी प्यार का इकरार नहीं किया था। सुलक्षणा ने उन्हें बहुत मनाया कि वे उनसे शादी कर लें, लेकिन वो नहीं मानें। संजीव कुमार के शादी करने से मना करने के कारण ही वे डिप्रेशन में चली गई थी। 47 साल की उम्र में जब संजीव कुमार की मौत हुई तो वे ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। कुछ साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में सुलक्षणा की छोटी बहन विजयेता पंडित ने कहा था कि संजीव कुमार ने उनकी बहन को धोखा दिया था।


अपनों को भी नहीं पहचानती थी
संजीव कुमार के जानें के बाद सुलक्षणा की हालात इतनी खराब हो गई थी कि वो अपनों को भी नहीं पहचान पाती थी। विजयेता ने बताया कि था कि 2006 में वे दीदी को अपने घर ले आई थीं। वे एक कमरे में रहती और किसी से मिलती-जुलती भी नहीं थी। एक बार बाथरूम में गिर जाने की वजह से उनकी हिप बोन टूट गई थी। चार बार सर्जरी हुई। इस वजह से वे ठीक से चल भी नहीं पाती हैं। 


उजड़ गई जिंदगी
संजीव के ठुकराए जाने के बाद सुलक्षणा की जिंदगी उजड़ गई थी। उन्होंने फिल्में छोड़ दीं। बाहरी दुनिया से नाता भी तोड़ लिया था और अपनी मां के साथ मुंबई में ही एक फ्लैट में रहने लगीं थी। बता दें कि सुलक्षणा 70-80 के दशक की जानी-मानी गायिका और एक्ट्रेस थीं। 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच