आज भी जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही ये एक्ट्रेस, इस वजह से खो बैठी थी मानसिक संतुलन

एक एक्ट्रेस आज भी उनके प्यार में पागलों की तरह जिंदगी गुजार नहीं है। ये एक्ट्रेस है सुलक्षणा पंडित। संजीव की मौत की खबर सुनकर सुलक्षणा अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और आज एक जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। 

मुंबई. एक्टर संजीव कुमार की 34वीं डेथ एनिवर्सरी हैं। 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। संजीव चाहे अब इस दुनिया में नहीं लेकिन उन्हें बेइंतहा प्यार करने वाली एक एक्ट्रेस आज भी उनके प्यार में पागलों की तरह जिंदगी गुजार नहीं है। ये एक्ट्रेस है सुलक्षणा पंडित। संजीव की मौत की खबर सुनकर सुलक्षणा अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी और आज एक जिंदा लाश की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। 


एक तरफा प्यार
बता दें कि सुलक्षणा, संजीव कुमार से वे बेहद प्यार करतीं थीं, हालांकि ये प्यार एकतरफा था, संजीव ने सुलक्षणा से कभी प्यार का इकरार नहीं किया था। सुलक्षणा ने उन्हें बहुत मनाया कि वे उनसे शादी कर लें, लेकिन वो नहीं मानें। संजीव कुमार के शादी करने से मना करने के कारण ही वे डिप्रेशन में चली गई थी। 47 साल की उम्र में जब संजीव कुमार की मौत हुई तो वे ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी। कुछ साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में सुलक्षणा की छोटी बहन विजयेता पंडित ने कहा था कि संजीव कुमार ने उनकी बहन को धोखा दिया था।

Latest Videos


अपनों को भी नहीं पहचानती थी
संजीव कुमार के जानें के बाद सुलक्षणा की हालात इतनी खराब हो गई थी कि वो अपनों को भी नहीं पहचान पाती थी। विजयेता ने बताया कि था कि 2006 में वे दीदी को अपने घर ले आई थीं। वे एक कमरे में रहती और किसी से मिलती-जुलती भी नहीं थी। एक बार बाथरूम में गिर जाने की वजह से उनकी हिप बोन टूट गई थी। चार बार सर्जरी हुई। इस वजह से वे ठीक से चल भी नहीं पाती हैं। 


उजड़ गई जिंदगी
संजीव के ठुकराए जाने के बाद सुलक्षणा की जिंदगी उजड़ गई थी। उन्होंने फिल्में छोड़ दीं। बाहरी दुनिया से नाता भी तोड़ लिया था और अपनी मां के साथ मुंबई में ही एक फ्लैट में रहने लगीं थी। बता दें कि सुलक्षणा 70-80 के दशक की जानी-मानी गायिका और एक्ट्रेस थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी