शाहरुख खान-सलमान खान ने फैंस को दी 'ईदी', मन्नत-गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गूंजा Eid 2022 मुबारक

Published : May 03, 2022, 09:41 PM ISTUpdated : May 03, 2022, 09:55 PM IST
शाहरुख खान-सलमान खान ने फैंस को दी 'ईदी', मन्नत-गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गूंजा Eid 2022 मुबारक

सार

 देशभर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। शाहरुख खान-सलमान खान हमेशा की तरह अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के लिए अपनी बालकनी में आए। उन्होंने हाथ हिलाकर सबको ईद की बधाई दी। 

मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी ईद (Eid 2022) के मौके पर शाहरुख खान (Shah rukh khan) और सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फैंस की भीड़ लगने लगी थी। उन्हें पता होता है कि ईद के दिन सलमान और शाहरुख खान अपना दीदार जरूर कराने उनके बीच आएंगे। बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार अपने फैंस की मन्नत जिस तरह हर बार पूरी करते हैं इस बार भी करने पहुंचे। दोनों अपने घर के बालकनी में आकर फैंस को ईद की बधाई दी।

ब्लू शर्ट में सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बालकनी में आकर फैंस को ईदी थी। वो काफी देर तक बालकनी में खड़े रहे और हाथ हिलाकर सबका स्वागत किया। वहीं, सलमान खान को देखते ही फैंस बेहद खुश हो गए और  सभी जोर-जोर से ‘भाईजान भाईजान’ चिल्लाते नजर आए।

वहीं, शाहरुख खान के घर के बाहर आज सुबह से फैंस की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। पुलिस को उन्हें नियंत्रित करना पड़ रहा था। बॉलीवुड के 'बादशाह' खान अपने फैंस की मुराद पूरी करने पहुंचे। वो सबको हाथ हिलाकर हैप्पी ईद बोला। इसके साथ ही वो अपना सिग्नेंचर स्टाइल भी फैंस को दिखाया।  किंग खान ने बाहें फैलाकर अपने चाहनेवालों को ईद की मुबारकबाद दी।

शाहरुख खान भी ब्लू टीशर्ट और डेनिम में दिखाई दिए। ब्लैक चश्मा के साथ वो हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। उन्हें देखते ही फैंस चिल्लाने लगे। बता दें कि शाहरुख खान लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं। लेकिन वो अपने चाहनेवालों का इंतजार खत्म करने जा रहे हैं। एक्टर 'पठान'मूवी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। इस मूवी में दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करते किंग खान दिखाई देंगे।

वहीं, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। इस मूवी में कैटरीना कैफ उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान की फिल्म रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली  है। दरअसल, सलमान खान की ये फिल्म 200 करोड़ रुपये में अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेची गई है। 

और पढ़ें:

सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज

10 साल की उम्र में मोलेस्टेशन, डायरेक्टर के साथ रिश्ते में हुई प्रेग्नेंट, LOCK UPP के 9 कंट्रोवर्शियल खुलासे

केरल के एक कपल का दावा-धनुष है उनका तीसरा बेटा, मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस