- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज
सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज
मुंबई. देशभर में ईद 2022 (Eid 2022) का जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। सोहा अली खान (Soha Ali khan) से लेकर दीया मिर्जा (dia mirza)ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी। सारा अली खान ने ईद के मौके पर बिरयानी बनाई। आइए नीचे देखते हैं ईद के जश्न में डूबे सितारे..
- FB
- TW
- Linkdin
)
वहीं,करीना कपूर खान ने ईद के मौके पर अपनी फैमिली तस्वीर शेयर कर ईद की बधाई दी। इस फोटो में सैफ अली खान, करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, तैमूर, जेह, इनाया और सबा अली खान थी। उन्होंने सबको ईद मुबारक कहते हुए लिखा,'हर बार की तरह इस बार भी परफेक्ट फैमिली फोटो क्लिक करने की कोशिश में फेल हुईं। अदाकारा ने ये बात क्यों लिखी ये तस्वीर देखकर आप समझ जाएंगे।
हिना खान कश्मीर में अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मना रही हैं। उन्होंने अपनी अदाओं से भरी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद की बधाई दी हैं।
केजीएफ 2 स्टार संजय दत्त ने भी फैमिली फोटो शेयर करते हुए अपने चाहनेवालों को ईद की बधाई दी। इस दौरान वो और उनकी फैमिली ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे थे। बता दें कि आज उनकी मां नरगिस दत्त की पुण्यतिथि है। एक्टर ने अपनी मां को याद करते हुए भी तस्वीर शेयर की।
सोहा अली खान ने ईद के मौके पर घर में शीर कुरमा बनाया। कुणाल खेमू और अपनी बेटी के साथ उन्होंने इसका लुफ्त उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ईद की बधाई दी।
सारा अली खान ईद के दिन घर की जिम्मेदारी संभालती नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बिरयानी समेत कई तरह के व्यंजन बनाती दिख रही हैं।
नोरा फतेही ईद के दिन शूटिंग करती नजर आईं। लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए सबको हैप्पी ईद कहा।
अदाकारा दीया मिर्जा भी ईद 2022 का त्योहार धूमधाम से अपने फैमिली संग मना रही हैं। उन्होंने अपने बेटे के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद की बधाई दीं।
और पढ़ें:
केरल के एक कपल का दावा-धनुष है उनका तीसरा बेटा, मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर को भेजा समन