नहीं रहीं शाहरुख खान की बहन, 52 साल की उम्र में पाकिस्तान में हुआ निधन, जीजा ने किया खुलासा

शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है कि उनकी बहन नूर जहां का पाकिस्तान में निधन हो गया है। नूर जहां ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 5:10 AM IST / Updated: Jan 29 2020, 11:26 AM IST

मुंबई. शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है कि उनकी बहन नूर जहां का पाकिस्तान में निधन हो गया है। नूर जहां ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी उनके पति और शाहरुख के जीजा आसिफ बुरहान ने किया। वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। 

इस गंभीर बीमारी जूज रही थी शाहरुख की बहन

Latest Videos

शाहरुख खान के जीजा आसिफ बुरहान ने बताया कि नूर जहां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्हें मुंह का कैंसर था। बता दें, नूर जहां शाहरुख की कजिन थीं। वो पाकिस्ताम के पेशावर की रहने वाली थीं। वो पेशावर में जिला और शहर काउंसलर भी थीं। इतना ही नहीं नूर जहां राजनीति में भी एक्टिव थीं। उन्होंने 2018  के जनरल इलेक्शन में PK-77 सीट नॉमिनेशन दाखिल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने नॉमिनेशन पर्चा वापस ले लिया था। 

नूर जहां के और शाहरुख के पिता सिब्लिंग थे

शाहरुख के जीजा ने आगे कहा कि शाहरुख और नूर जहां के पिता सिब्लिंग थे। नूर जहां किसी मौके पर एक्टर और उनकी फैमिली से पोन पर बातें करती थीं। वो कई बार भारत शाहरुख से भी मिलने आई हैं। 1997 से 2011 तक वो भारत आकर शाहरुख से मुलाकात करती रही थीं। पहली बार जब नूर जहां शाहरुख से मुलाकात के लिए भारत आई थीं तो उनके साथ उनके हसबेंड भी थे। शाहरुख अपने बचपन में रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए पेशावर जाया करते थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt