
मुंबई. यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने बॉक्सऑफिस पर ऐसा तूफान मचा रखा है कि उसके आगे कोई फिल्म टिक ही नहीं पा रही है। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म जर्सी (Jersey) का भी बुरा हाल है। केजीएफ 2 के तूफान के आगे जर्सी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल नहीं हो पा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन में सिर्फ 19.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बता दें कि शाहिद की फिल्म का बुधवार की तुलना में गुरुवार को कमाई का आंकड़ा कम ही देखा गया। वहीं, फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही कमा पाई। आपको बता दें कि जर्सी को शुरुआती दिनों में काफी पसंद किया गया लेकिन केजीएफ 2 की कमाई की रफ्तार के आगे ये फेल साबित हुई।
कबीर सिंह की ओपनिंग कमाई से भी कम
आपको बता दें कि लंबे समय बाद शाहिद कपूर की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वे आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में नज आए थे, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त रोल प्ले किया था। आपको बता दें कि करीब सिंह ने ओपनिंग डे में 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि उनकी फिल्म जर्सी 7 दिन में ये आंकड़ा नहीं छू पाई। बता दें कि उनकी फिल्म जर्सी एक पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी पर आधारित है। इसमें इमोशन्स और अपने बेटे के प्रति पिता के प्यार को एक अलग अंदाज में पेख किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जर्सी को मेकर्स ओटीटी पर भी रिलीज करने की तैयारी कर रहे है।
वेब सीरीज के ओटीटी पर करेंगे डेब्यू
आपको बता दें कि शाहिद कपूर अब अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रहे है। बता दें कि उन्हें राज और डीके के प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया है। बता दें कि इस वेब सीरीज का नाम फर्जी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहिद ने ओटीटी डेब्यू को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वे थोड़ा नर्वस फील कर रहे है लेकिन साथ में काफी जोश में भी है। उनका कहना है कि उन्हें चैलेंजिंग रोल करना बेहद पसंद है। बता दें कि इस वेब सीरीज में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।