Shahid Kapoor की बहन सना कपूर की संगीत सेरेमनी का Video आया सामने, मयंक पाहवा के संग बेहद हसीन दिखीं Sanah

Published : Mar 01, 2022, 11:53 PM ISTUpdated : Mar 02, 2022, 11:35 AM IST
Shahid Kapoor की बहन सना कपूर की संगीत सेरेमनी का Video आया सामने, मयंक पाहवा के संग बेहद हसीन दिखीं Sanah

सार

मयंक पाहवा सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) और मनोज (manoj pahwa)  के बेटे हैं। मयंक और सना की शादी  महाबलेश्वर में हो रही है। यहां पर फैमिली और कुछ करीबी दोस्त पहले से ही पहुंच चुके हैं। मेहंदी  सेरेमनी में सब डांस करते दिखाई दिए।

मुंबई. सुप्रीया पाठक (Supriya Pathak) और पकंज कपूर (Pankaj Kapur) अपनी बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) की विदाई करने जा रहे हैं। उनकी बेटी दुल्हन बनने जा रही हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना 2 मार्च को हमेशा के लिए मयंक पाहवा ( Mayank Pahwa) की हो जाएंगी। सना और मयंक के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। आज उनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई। जिसमें सब नाचते गाते नजर आएं।

मयंक पाहवा सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) और मनोज (manoj pahwa)  के बेटे हैं। मयंक और सना की शादी  महाबलेश्वर में हो रही है। यहां पर फैमिली और कुछ करीबी दोस्त पहले से ही पहुंच चुके हैं। मेहंदी  सेरेमनी में सब डांस करते दिखाई दिए। एक्टर विवान शाह (Vivaan Shah) इस शादी में शामिल हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से संगीत सेरेमनी की वीडियो शेयर की है।

गुलाबी लहंगे में खूबसूरत लग रही थी सना

वीडियो में होने वाली दुल्हन सना को गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में ऊपर गोल्डन क्रॉप श्रग पहने देखा जा सकता है। इस बीच, दूल्हे मयंक ने विशेष दिन के लिए भूरे रंग के पोशाक में नजर आए। वहीं दूसरे वीडियो में रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक के साथ पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए देखा गया।
 

विवान रत्ना पाठक के बेटे हैं

बता दें कि विवान शाह (Vivaan Shah )वेटरन एक्ट्रेस रत्ना पाठक(Ratna Pathak Shah) के बेटे हैं। रत्ना और सुप्रीमा पाठक बहन हैं। सना की शादी में रत्ना पाठक अपने परिवार समेत वहां पहुंची हैं। दोनों बहनों में खूब प्यार है।

sanha kapur बॉलीवुड में रख चुकी हैं कदम

सना कपूर की बात करें तो उन्होंने 'शानदार' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।  इस मूवी में उनके साथ पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर दोनों थे।इसके अलावा वो 'खजूर पे अटके'मूवी में भी काम कर चुकी हैं।  सना शाहिद जैसे भाई को पाकर खुद को खुदकिस्मत बताती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने (Shahid kapoor) अपनी आंखों के सामने मुझे बड़ा होते देखा है, इसलिए वह मेरा बहुत ध्यान रखते हैं।

बता दें कि  शाहिद कपूर एक्ट्रेस नीलिमा आजमी और पंकज कपूर के बेटे हैं। पंकज से तलाक के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी। इस कपल बेटे ईशान खट्टर हुए। वहीं, नीलिमा से अलग होने के साथ पंकज कपूर ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी की। इनकी एक बेटी सना कपूर हैं।

और पढ़ें:

Hina Khan की पतली कमर पर फिदा हुए फैंस,अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ी में कराया फोटोशूट

Nia Sharma ने समंदर के बीच में शैम्पेन खोल Maa का मनाया जन्मदिन, मां-बेटी का ग्लैमरस लुक देख ढंग रह जाएंगे आप

Huma Qureshi ने रचाई शादी? गले में मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं एक्ट्रेस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई