Shahid Kapoor की बहन सना कपूर की संगीत सेरेमनी का Video आया सामने, मयंक पाहवा के संग बेहद हसीन दिखीं Sanah

मयंक पाहवा सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) और मनोज (manoj pahwa)  के बेटे हैं। मयंक और सना की शादी  महाबलेश्वर में हो रही है। यहां पर फैमिली और कुछ करीबी दोस्त पहले से ही पहुंच चुके हैं। मेहंदी  सेरेमनी में सब डांस करते दिखाई दिए।

मुंबई. सुप्रीया पाठक (Supriya Pathak) और पकंज कपूर (Pankaj Kapur) अपनी बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) की विदाई करने जा रहे हैं। उनकी बेटी दुल्हन बनने जा रही हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सना 2 मार्च को हमेशा के लिए मयंक पाहवा ( Mayank Pahwa) की हो जाएंगी। सना और मयंक के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। आज उनकी संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई। जिसमें सब नाचते गाते नजर आएं।

मयंक पाहवा सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) और मनोज (manoj pahwa)  के बेटे हैं। मयंक और सना की शादी  महाबलेश्वर में हो रही है। यहां पर फैमिली और कुछ करीबी दोस्त पहले से ही पहुंच चुके हैं। मेहंदी  सेरेमनी में सब डांस करते दिखाई दिए। एक्टर विवान शाह (Vivaan Shah) इस शादी में शामिल हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से संगीत सेरेमनी की वीडियो शेयर की है।

Latest Videos

गुलाबी लहंगे में खूबसूरत लग रही थी सना

वीडियो में होने वाली दुल्हन सना को गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में ऊपर गोल्डन क्रॉप श्रग पहने देखा जा सकता है। इस बीच, दूल्हे मयंक ने विशेष दिन के लिए भूरे रंग के पोशाक में नजर आए। वहीं दूसरे वीडियो में रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक के साथ पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए देखा गया।
 

विवान रत्ना पाठक के बेटे हैं

बता दें कि विवान शाह (Vivaan Shah )वेटरन एक्ट्रेस रत्ना पाठक(Ratna Pathak Shah) के बेटे हैं। रत्ना और सुप्रीमा पाठक बहन हैं। सना की शादी में रत्ना पाठक अपने परिवार समेत वहां पहुंची हैं। दोनों बहनों में खूब प्यार है।

sanha kapur बॉलीवुड में रख चुकी हैं कदम

सना कपूर की बात करें तो उन्होंने 'शानदार' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।  इस मूवी में उनके साथ पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर दोनों थे।इसके अलावा वो 'खजूर पे अटके'मूवी में भी काम कर चुकी हैं।  सना शाहिद जैसे भाई को पाकर खुद को खुदकिस्मत बताती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने (Shahid kapoor) अपनी आंखों के सामने मुझे बड़ा होते देखा है, इसलिए वह मेरा बहुत ध्यान रखते हैं।

बता दें कि  शाहिद कपूर एक्ट्रेस नीलिमा आजमी और पंकज कपूर के बेटे हैं। पंकज से तलाक के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी। इस कपल बेटे ईशान खट्टर हुए। वहीं, नीलिमा से अलग होने के साथ पंकज कपूर ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी की। इनकी एक बेटी सना कपूर हैं।

और पढ़ें:

Hina Khan की पतली कमर पर फिदा हुए फैंस,अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ी में कराया फोटोशूट

Nia Sharma ने समंदर के बीच में शैम्पेन खोल Maa का मनाया जन्मदिन, मां-बेटी का ग्लैमरस लुक देख ढंग रह जाएंगे आप

Huma Qureshi ने रचाई शादी? गले में मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं एक्ट्रेस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts