IPL Auction 2022 : आईपीएल नीलामी में पहली बार दिखी Shahrukh Khan की बेटी Suhana, बेटे आर्यन भी आए नजर

IPL मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हो रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले शुक्रवार को प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग रखी गई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 5:16 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 04:46 PM IST

मुंबई। IPL मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हो रहा है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले शुक्रवार को प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग रखी गई। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी नजर आए। सुहाना और आर्यन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान मैनेजमेंट टीम के मेंबर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। 

बता दें कि शाहरुख (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान पहली बार किसी IPL ऑक्शन में नजर आईं हैं। हालांकि, शाहरुख का बेटा आर्यन खान इससे पहले भी आईपीएल नीलामी में नजर आ चुका है। इतना ही नहीं, जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी आईपीएल नीलामी में दिख चुकी हैं। 2021 में हुई आईपीएल नीलामी में आर्यन खान कोलकाता नाइटराइडर्स की को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता के साथ नजर आए थे। इस दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए जूही चावला ने लिखा था- केकेआर के बच्चों, आर्यन और जाह्नवी दोनों को नीलामी की टेबल पर साथ देखकर बेहद खुशी हुई। 

Latest Videos

इस बार नीलामी में 10 टीमें :
बता दें कि इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, 590 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। बेंगलुरु में होने वाली खिलाड़ियों के इस नीलामी में आज कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। ऑक्शन में सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। मार्की खिलाड़ियों में शिखर धवन, मोहम्मद शामी, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, फाफ डुप्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पेट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ड शामिल हैं। बता दें कि मार्की खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। 

नीलामी में 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल : 
नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 34 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी, श्रीलंका के 23 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5 खिलाड़ी, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 3 और नेपाल, USA और जिम्बॉम्बे से एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

ये भी पढ़ें :
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?