Peter Jackson और ड्वेन जॉनसन हाईएस्ट-पेड एंटरटेनर्स में शुमार, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, जानें Top-5 का नाम

Published : Feb 11, 2022, 09:43 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 09:45 PM IST
Peter Jackson और ड्वेन  जॉनसन हाईएस्ट-पेड एंटरटेनर्स में शुमार, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, जानें Top-5 का नाम

सार

फोर्ब्स के अनुसार, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और द हॉबिट ट्रायोलॉजीज के लिए जाने जाने वाले पीटर जैक्सन इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। 

मुंबई. फोर्ब्स ने 'हाईएस्ट-पेड एंटरटेनर्स' की 2022 की सूची जारी की है। लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के निर्देशक पीटर जैक्सन (Peter Jackson) और रॉकर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (rocker Bruce Springsteen) समेत 25 कलाकारों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है। जिसमें आधा से ज्यादा सिंगर हैं।  एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। यहां हम टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाने वाले कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं।

पीटर जैक्सन पहले स्थान पर बनाए जगह

फोर्ब्स के अनुसार, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और द हॉबिट ट्रायोलॉजीज के लिए जाने जाने वाले पीटर जैक्सन इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने पिछले साल $ 580 मिलियन कमाए थे। अकादमी पुरस्कार विजेता निदेशक ने इस साल नवंबर में अपनी विजुअल इफेक्ट कंपनी वेटा डिजिटल को यूनिटी सॉफ्टवेयर को आंशिक रूप से बेचकर 1.6 अरब डॉलर कमाए। 

ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को मिला दूसरा स्थान

वेटरन रॉक स्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन $ 435 मिलियन के साथ सूची में दूसरे नंबर पर हैं। संगीतकार ने दिसंबर में सोनी म्यूजिक के साथ $ 500 मिलियन का सौदा किया गया था। इस कॉन्टैक्ट में गीत लेखन क्रेडिट, ट्रैक, लाइव रिकॉर्डिंग और भी बहुत कुछ शामिल है।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर सिंगर जे-जेड

फोर्ब्स के अनुसार, सिंगर जे-जेड 340 मिलियन डॉलर के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टाइडल और आर्मंड डी ब्रिग्नैक शैंपेन ब्रांड को भुनाया। 

एक्टर ड्वेन जॉनसन को मिला चौथा स्थान

वहीं, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन इस साल 270 मिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं। द रॉक को अपनी कमाई का लगभग एक चौथाई हिस्सा जंगल क्रूज़ और रेड नोटिस जैसी फ़िल्मों में भूमिकाओं से मिला। 

पांचवे नंबर पर सिंगर कान्ये वेस्ट 

सिंगर कान्ये वेस्ट 235 मिलियन डॉलर के साथ नंबर 5 पर विराजमान हुए। अरबपति रैपर-निर्माता अब एडिडास के लिए यीजी स्नीकर्स डिजाइन करने के लिए एक बहु-वर्षीय सौदे से अपना अधिकांश पैसा कमाता है।  गैप के लिए डिज़ाइन किया गया उनका पहला यीज़ीज़  एक हुडी और जैकेट  पिछले साल आया, जल्दी से बिक गया। 

और पढ़ें:

हिजाब विवाद में बॉलीवुड की एंट्री, कंगना रौनत के बयान पर Shabana azmi ने दिया रिएक्शन, सोनम कपूर ने पूछा सवाल

40 साल बाद गुजराती सिनेमा में Paresh Rawal की वापसी, 'Dear Father'का ट्रेलर आउट

Deepika Padukone और रणवीर सिंह प्यार में डूबे आए नजर, दीपिका के साथ Lip Lock करके एक्टर ने कही ये बात

Deepika Padukone के 10 सेक्सी लुक्स जो Gehraiyaan में हमें ले जाती हैं, एक ड्रेस में लग रही थी लाल मिर्ची

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात