
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही लेकिन अभी से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही है और आए दिन उनकी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज देखने को मिल रही है। इसी बीच उनकी सफेद लहंगा और बैकलेस ब्लाउज पहने कुछ फोटोज वायरल हो रही है। बालों को बांधे और बड़े-बड़े झुमके पहने सुहाना बेहद खूबसूरत लग ही है। सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज देख फैन्स का दिल फिसल रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में सुहाना की लाल साड़ी पहने भी फोटोज खूब वायरल हुई थी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना की फोटोज शेयर की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना, जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकती है।
जोया अख्तर ने की फिल्म द आर्चीज की घोषणा
कुछ समय पहले जोया अख्तर ने अपनी नई फिल्म द आर्चीज (The Archies) की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे आर्ची कॉमिक्स की तर्ज पर एक नई फिल्म लेकर आ ही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आर्ची कॉमिक्स के स्क्रीनशॉट शेयर किया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए दो नए स्टार को कास्ट किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म अमिताथ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाती अगस्त्य नंदा (Agastya nanda) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) लीड रोल प्ले कर रहे है। इन दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना काफी मजेदार होगा। हालांकि, अभी इन दोनों को लेकर जोया ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
टीनएज दोस्तों की कहानी
हालांकि, अभी इन दोनों को लेकर जोया अख्तर ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन पिछले कुछ दिनों ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस फिल्म में जोया स्टारकिड्स को लॉन्च करने के मूड में है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए बताया था कि यह फिल्म टीनएज दोस्तों की कहानी होगी। चार दोस्तों की इस फिल्म में लव ट्रायंगल को दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर जोया और रीमा कागती साथ आए हैं।
- सुहाना खान न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि वे पापा शाहरुख खान की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती है। वे कुछ शॉर्ट्स फिल्मों में भी काम कर चुकी है। उनको डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं। बता दें कि सुहाना ने 2018 में मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। रियल लाइफ में सुहाना बेहद ग्लैमरस है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती है।
Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।