
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी तीनों अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब वह एक और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनके 200 करोड़ के बंगले मन्नत पर नई नेम प्लेट लगाई है, जो डायमंड की तरह चमक रही है। शाहरुख के फैन क्लब के सोशल मीडिया हैंडल पर इस न्यू नेम प्लेट की फोटो वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं फैन्स इस नेम प्लेट के साथ फोटोज क्लिक कर शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि काफी समय से मन्नत की नेम प्लेट गायब थी, जिसे हाल ही में बंगले के दोनों तरफ लगा दिया गया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि इस बार इसके लुक में काफी चेंज है। पहले जहां नेम प्लेट काले रंग थी, वहीं अब इसे लेड के साथ डायमंड लुक दिया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि बंगले के एक तरफ मन्नत लिखा गया है वहीं दूसरी ओर लैंड्सएंड लिखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन करवाया है।
मन्नत की नई नेम प्लेट के साथ फोटोज क्लिक कर रहे फैन्स
शाहरुख खान के बंगले मन्नत की नेम प्लेट में चेंज देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैन्स नई नेम प्लेट के साथ अलग-अलग पोज देकर फोटोज क्लिक करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर #Mannat ट्रेंड कर रहा है और साथ ही लोग इसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- दो महीने बाद #Mannat का नए तरीके से डिजाइन कर इनविल किया गया है, ये सुपर लग रहा है। एक अन्य ने लिखा- #Mannat का गेट नए तरीके से डिजाइन किया गया, ये शानदार लग रहा है।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान इस वक्त अपनी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी को लेकर चर्चा में है। 2 नवंबर को उनके जन्मदिन पर फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ वाली ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके अलावा वह साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में भी नजर आएंगे। इस में उनके साथ नयनतारा लीड रोल में है। शाहरुख डायरेक्टर राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी का भी पार्ट हैं। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। शाहरुख का कहना है कि उनकी ये तीनों फिल्में ही सुपरहिट साबित होगी।
ये भी पढ़ें
तब्बू का BOX OFFICE पर 10 साल का रिकॉर्ड, 3 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी रही HIT, माथा घुमा देगी कमाई
जवान बेटे की आत्महत्या और आर्थिक संकट ने बर्बाद कर दिया था कबीर बेदी को, खुद बताया लाइफ का खौफनाक सच
FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती
DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।