एक बार फिर KING साबित हुए शाहरुख खान, जानें आखिर ऐसा क्या कर बैठे हर तरफ हो रही उनकी ही बात

Published : Oct 12, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 02:45 PM IST
एक बार फिर KING साबित हुए शाहरुख खान, जानें आखिर ऐसा क्या कर बैठे हर तरफ हो रही उनकी ही बात

सार

शाहरुख खान काफी समय से अपनी फिल्म जवान को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वे इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद शाहरुख ने अपने चेन्नई के फैन्स के लिए कुछ ऐसा किया कि हर तरफ उनकी ही तारीफ हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) की शूटिंग पूरी की है। वे लंबे समय से चेन्नई में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग शेड्यूल रैपअप होने के बाद शाहरुख ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है और हर तरफ उन्हीं की बात हो रही है। आपको बता दें कि दरअसल, शाहरुख ने चेन्नई के अपने फैन्स को खास ट्रीट दी और हर एक से पर्सनली मिले भी। इतना ही नहीं इस मुलाकात के लिए उन्होंने पांच सितारा होटल में दो रूम भी बुक करवाए थे। उनके चेन्नई फैन्स क्लब के ट्विटर पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें किंग खान अपने फैन्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है और इसमें नयनतारा ( Nayanthara) लीड एक्ट्रेस है।


चाहने वालों से मिले शाहरुख खान
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वाले हैं। इसी बीच खबर है कि शाहरुख ने चेन्नई में अपने फैन्स को एक लैविश ट्रीट दी, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके एक फैन पेज पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। फोटो शेयर करने वाले लिखा- हमारा चेन्नई परिवार किंग शाहरुख खान के साथ, थैंक्यू किंग सर और उनकी टीम। बता दें कि शाहरुख ने करीब 20 फैन्स ने मुलाकात की थी। शाहरुख ने खुद फैन्स से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। एक फैन ने शाहरुख के साथ हुई इस मुलाकात के बारे में बताया कि वो शाहरुख खान के मैनेजर पूजा ददलानी और करुण से मिला था और उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। मैनेजर ने कहा था कि वे शूटिंग के बाद फैन्स से मिलेंगे। फिर कुछ दिनों बाद कॉल आया और उनसे मिलने के लिए बुलाया गया। फैन ने बताया कि शाहरुख ने अपने 20 फैन्स से मिलने के लिए होटल में 2 रूम बुक करवाए, जहां वे खुद भी रह रहे थे। इस दौरान हमारी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया और हमें हमारी पसंद का खाना ऑर्डर करने की पूरी छूट भी थी। हम जो चाहे खाने के लिए मंगवा सकते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शाहरुख पर्सनली हर एक फैन से मिले और पूरा समय भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने फोटोज भी क्लिक करवाई और सभी को गिफ्ट्स भी दिए। 


2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जवान
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले 4 साल से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं और इस साल भी दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि उनकी फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा वे तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें

ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी

7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन

जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी

400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई