4 साल बाद 1 शर्त पर कमबैक के लिए तैयार हुए शाहरुख खान, फिर भी इस साल नहीं दिखेंगे स्क्रीन पर

Published : Jul 15, 2022, 07:18 AM IST
4 साल बाद 1 शर्त पर कमबैक के लिए तैयार हुए शाहरुख खान, फिर भी इस साल नहीं दिखेंगे स्क्रीन पर

सार

शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कमबैक के लिए मेकर्स के सामने शर्त रखी थी कि या तो वे उन हीरोइनों साथ काम करेंगे जिनके साथ वे पहले कर चुके है या फिर जो एक्ट्रेस मैच्योर है उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म्स पठान (Pathaan), जवान (Jawan) और धुनकी (Dunki) को लेकर सुर्खिोयों में बने हुए है। 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है शाहरुख ने अपने कमबैक को लेकर डायरेक्टर्स के सामने एक अजीब सी शर्त रखी थी। हाल ही में उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया कि शाहरुख चाहते थे वे उन हीरोइनों के साथ ही काम करेंगे जिनके साथ पहले कर चुके है या फिर उनके साथ जो मैच्योर हो। वे किसी भी यंग या खुद से उम्र में कम किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने फिल्म में काम करने से पहले यह शर्त रखी थी कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हीरोइन की उम्र उनसे मेल खाती हो न की बहुत छोटी नजर आए। बता दें कि शाहरुख पठान में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जवान में नयनतारा (Nayanthara) और धुनकी में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के साथ नजर आएंगे। 


करंट लाइफ फेस के साथ न्याय करना चाहते है शाहरुख
बातचीत के दौरान शाहरुख का करीबी ने बताया कि वे चाहते है कि फैन्स और दर्शक उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को पसंद करें। शाहरुख नहीं चाहते कि उम्र के इस पड़ाव में वे यंग दिखने वाले रोल प्ले करे। वे अपने करंट लाइफ फेस के साथ न्याय करना चाहते है। शाहरुख जिन्होंने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं है, अब ऐसे रोल करना चाहते है जो चुनौतिपूर्ण हो। साथ ही वे चाहते है कि उनका किरदार रियल हो और दर्शकों के साथ रिटेल कर सके।


शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे यशराज की फिल्म पठान में नजर आने वाले है। इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण है। इसके अलावा वे साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म जवान में काम कर रहे है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पहली बार शाहरुख के साथ नजर आएंगी। वहीं, वे राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म धुनकी कर रहे है। इसमें तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस है। ये फिल्म 2023 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क

PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर

तारक मेहता की बबिता जी ने लगाए सेक्सी ठुमके, मुनमुन दत्ता का ऐसा बोल्ड लुक देखे फैन्स बेकाबू

OMG: बेबी बंप के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई राखी सावंत, फिर जो हुआ उसे देख उड़े सभी के होश

बॉलीवुड ही नहीं साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्में भी आ रही बॉक्सऑफिस हिलाने, इतने करोड़ का लगा है दांव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस