
एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में है। फिलहाल वे अपनी फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) याद आई। उन्होंने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में शाहरुख शर्टलेस नजर आ रहे है। उनके बड़े बाल खुले है और वे सोफे पर बैठकर पोज दे रही है। शर्ट होने की वजह से शाहरुख के सिक्स पैक एब्स साफ नजर आ रहे है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। एक ने फोटो पर कमेंट कर लिखा- बॉलीवुड का बाप तो एक अन्य बोला- आ गया पठान। आपको बता दें कि फोटो करने के कुछ मिनट के अंदर इस पर 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट्स किए।
शाहरुख खान को याद आ रही पठान
शाहरुख खान ने अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए शर्टलेस फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर लिखा- आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं- तुम होती तो कैसा होता...
तुम इस बात पर हौरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती.. तुम होती तो ऐसा होता.. मुझे भी #Pathaan का इंतजार है। आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान को फैन्स कापी समय से इंतजार कर रहे है। पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जान अब्रॉहम लीड रोल में है। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स ने ट्वीट कर पठान का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर कर लिखा- लॉक्ड और लोडेड पठान। पठान को बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी 2023 को देख सकते है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को रिलीज होने में 4 महीने बचे हुए है।
शाहरुख खान की फोटो पर फैन्स ने किए कमेंट्स
शाहरुख खान की फोटो पर एक ने लिखा- किंग वापस आ रहा है। एक ने लिखा- पठान का इंतजार नहीं सकता। एक ने लिखा- आप बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा हॉट हो रहे हो। एक बोला- देश को है पठान का इंतजार। एक बोला- कोई तो रोक लो। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोज शेयर की। आपको बता दें कि शाहरुख पठान के अलावा फिल्म जवान में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है। इसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है। वहीं शाहरुख फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
500 Cr की Ponniyin Selvan I के लिए ऐश्वर्या राय को मिली इतनी FEES पर बच्चन बहू पर भारी पड़ा ये एक्टर
बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर
10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP
कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS
न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड