- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर
बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर
एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार का दिन आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपने-अपने स्टाइल में मनाते है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स तक संडे को काम से ब्रेक से लेकर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते है। सुबह-सबुह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अपनी फैमिली के साथ घूमने निकले। सैफ की दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ वाली फोटोज वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि सैफ ने अपने दोनों बेटों को गोद में उठा रखा है और इस दौरान उन्हें काफी दम लगाना पड़ा रहा है। फोटोज में देखा जा सकता है कि सैफ एक साथ दोनों बेटों को गोद में उठाकर कार पर बैठा रहे है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) की कुछ फोटोज भी सामने आई है। नीचे देखें संडे को सुबह-सुबह बेटों के साथ घूमने निकले सैफ-करीना...

करीना कपूर इस मौके पर बिना मेकअप और घर के कपड़ों में नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था।
सैफ अली खान संडे को फैमिली के साथ घूमने निकले। इस मौके पर वह दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को गोद में उठाए नजर आए।
करीना कपूर पति और बच्चों के पीछे-पीछे घर से निकली। उन्होंने घर के कपड़े ही पहन रखे थे। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बेटों को गोद में उठाए सैफ अली खान की फोटोज में देखा सकता है कि पापा की गोद में दोनों बेटों अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि फिलहाल करीना के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
बता दें कि सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे लीड रोल में है।
10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP
कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS
न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड
BOX OFFICE का गेम पलटने आई 1800 करोड़ बजट की ये फिल्म, नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएंगी तबाही
बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग