- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP
10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म चुप (Chup) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर आर बाल्कि की यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर की कहानी पर बेस्ड है, जो उन लोगों का खून करता है, जो फिल्मों की समीक्षा करते है और उसे रेटिंग देते है। रिलीज के बाद आए फिल्म रिव्यू में मूवी को ठीकठाक माना जा रहा है। हालांकि, मूवी के पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आने के बाद पिक्चर कुछ साफ हो पाएगी। बता दें कि सनी करीब 3 साल बाद स्क्रीन पर नजर आए। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ब्लैंक में नजर आए थे। वैसे, उनके पिछले दस साल का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उन्होंने करीब 11 फिल्मों में किया और इनमें से एक भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो पाई। नीचे पढ़ें सनी सनी देओल ने कौन-कौन सी सुपर फ्लॉप फिल्मों में काम किया...
/ Updated: Sep 24 2022, 07:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
2013 में सनी देओल यमला पगला दीवाना 2 और सिंह साहब द ग्रेट में नजर आए। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 46 करोड़ के बजट में बनी यमला पगला दीवाना 2 ने 36.7 करोड़ रुपए कमाए तो 36 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिंह साहब द ग्रेट ने 26.66 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
)
2014 में सनी देओल फिल्म ढिश्कियाऊं में नजर आए, जिसका बजट 3.9 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 5.23 करोड़ रुपए। फिल्म फ्लॉप साबित हुई। 2015 में उनकी फिल्म लव न्यू ईयर आई, जिसका बजट 15 करोड़ रुपए था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.54 करोड़ रुपए की कमाई की।
)
2016 में उनकी फिल्म घायल वन्स अगेन आई, जो फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 35.7 करोड़ रुपए की कमाई की। 2017 में वे पोस्टर ब्वॉय में नजर आए। 15 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने 12.73 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म फ्लॉप रही।
)
2018 में सनी देओल तीन फिल्में यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट में नजर आए। तीनों ही फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हुए। यमला पगला दीवाना फिर से ने 9.60 करोड़, मौहल्ला अस्सी ने 1.64 करोड़ और भैयाजी सुपरहिट ने 6.25 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया।
)
2019 में वे फिल्म ब्लैंक में नजर आए। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म मे महज 5.15 करोड़ रुपए कमाए। 2019 में उन्होंने अपने बेटे करन देओल को लॉन्च करने फिल्म पल पल दिल के पास बनाई। 30 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 7.95 करोड़ रुपए की कमाई की।
)
आपको बता दें कि सनी देओल में 1983 में ब्लॉक बस्टर फिल्म बेताब से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह लीड रोल में थी। सनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। उन्हें फिल्म दामिनी और घायल के लिए नेशनल अवॉर्ड तक मिल चुका है।
ये भी पढ़ें
कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS
न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड
BOX OFFICE का गेम पलटने आई 1800 करोड़ बजट की ये फिल्म, नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएंगी तबाही
बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग
करन जौहर से चिपकी दिखी करीना कपूर तो वन पीस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर