इस कारण Shahrukh Khan को किया गया ट्रोल तो सपोर्ट में आगे आए संजय राउत, यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

लता मंगेशकर के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है। शाहरुख खान भी लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद उनको ट्रोल किया जाने लगा।

मुंबई. जानीमानी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उनके जाने पर शोक मना रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रविवार को मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरा राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पीएम मोदी भी खासतौर पर मौजूद थे। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद उनको ट्रोल किया जाने लगा, लेकिन अब उनके सपोर्ट में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) सामने आए हैं। 


लता मंगेशकर के पैरों के पास मारी फूंक 
दरअसल, शाहरुख खान लता मंगेश्कर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस्लामिक रीति रिवाज से लता जी के लिए दोनों हाथ फैलाकर दुआ पढ़ी और दुआ पढ़ने के बाद लता जी के पैरों के पास फूंक मारी, जो अक्सर दुआ के बाद की प्रथा है। इसके बाद शाहरुख ने लता जी के पैर छुए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल गई कि शाहरुख ने लता जी के पैर पर थूका था। इसके बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे। लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्होंने शाहरुख का सपोर्ट भी किया। अब शिवसेना सांसद सजंय राउत ने शाहरुख का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उन्होंने  कहा-  ऐसे लोग को शर्म नहीं है, जो ऐसे मौकों पर एक्टर को भी ट्रोल कर रहे है। उन्होंने आगे कहा- लता जी महान आत्मा थी, शरीर से चली गईं। लता दीदी सब के दिल में हैं।

Latest Videos


- बता दें कि रविवार सुबह लता मंगेशकर का निधन हो गया था। वे पिछले 29 दिनों से कोरोना और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है वहीं, कई राज्यों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। 


- बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। खबर हैं कि शाहरुख जल्द ही दोबारा इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। 


- इसी बीच खबर हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मेजर कबीर धालीवाल के रोल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान या सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 में एक कैमियो करेंगे। ऋतिक फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। एक सूत्र से मिली जानकारी के हिसाब से वे सभी लोग जो पठान और टाइगर 3 की स्क्रिप्ट से परिचित हैं, वे बता सकते हैं कि ऋतिक के कैरेक्टर कबीर को पठान या टाइगर से कभी नहीं मिलना चाहिए लेकिन, आदित्य चोपड़ा पूरी योजना के साथ अपनी जासूसी फ्रैंचाइजी को इस तरह बना रहे हैं, जिससे कबीर, पठान और टाइगर एक-दूसरे से मिलेंगे।

 

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Lata Mangeshkar के निधन और अंतिम संस्कार की वो 20 PHOTOS, जिन्हें हमेशा रखा जाएगा याद

पलभर के लिए भी दीदी को नहीं छोड़ा अकेला, Lata Mangeshkar के अंतिम सफर पर साथ रही दोनों बहनें आशा-ऊषा

निधन के बाद सामने आई Lata Mangeshkar की पहली फोटो, तिरंगे में लिपट आखिरी सफर पर निकलीं स्वर कोकिला

बेटी संग Lata Mangeshkar के घर पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर उदासी और सिर झुकाए आए नजर, ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम