
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटा सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को ड्रग मामले में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि भी हुई है। केस के तहत उन्हें बेंगलुरु के उलसुरु थाने लाया गया है। बता दें कि सिद्धांत रविवार रात एक पार्टी में ड्रग्स लेते पकड़े गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पार्टी के बारे में पुलिस को सीक्रेट जानकारी मिली थी और फिर सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई थी। बता दें कि यहां से पकड़े गए कुछ लोगों के सैम्पल को जांच के लिए भेजा था। इनमें से 6 लोगों सहित सिद्धांत का टेस्ट सैम्पल भी पॉजिटिव आया। बता दें कि इससे पहले भी सिद्धांत को 2008 में मुंबई की एक पार्टी में ड्रग्स लेने के मामले में गिरफ्तार किया था।
फ्लॉप रहा है शक्ति कपूर के बेटे का करियर
आपको बता दें कि शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत कपूर पहले भी विवादों में फंस चुका है। वैसे, सिद्धांत अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में नाम कमाने में सफल नहीं रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। यूं तो सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत एक डिस्को जॉकी के रूप में की थी, इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर चुप-चुपके, ढोल, भूल भुलैया, जज्बा जैसी फिल्म में काम किया। कुछ समय असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद सिद्धांत ने फिल्म शूट आउट एट वडाला ने बतौर एक्टर डेब्यू किया। वे अनुराग कश्यप की फिल्म अगली में नजर आए थे। उन्होंने अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म हसीना पारकर में काम किया था। हालांकि, उनकी कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई।
वेब सीरिज में नजर आ चके है सिद्धांत कपूर
आपको बता दें कि सिद्धांत कपूर फिल्म चेहरे में नजर में आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती जैसे स्टार्स थे। वे वे वेब सीरीज भौकाल में काम कर चुके है। फिलहाल उनके पास कोओई नया प्रोजेक्ट नहीं है। वहीं, बात उनका बहन श्रद्धा कपूर की करें तो वे इन दिनों रणबीर कपूर के साथ एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को लव रंजन डायरेक्ट कर रहे है।
ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।