
मुंबई. शहनाज गिल (shehnaaz gill) बिग बॉस से निकलने के बाद पूरे देश भर में फेमस हो गई हैं। सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर हर तरफ चर्चा में है। लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। वो खबर है कि शहनाज गिल इस मूवी को छोड़ सकती हैं। वो इस वक्त परेशान हैं और फिल्म को लेकर दोबारा विचार कर रही हैं।
दरअसल, 'कभी ईद कभी दीवाली'को लेकर कई तरह की खबर सामने आ रही है। आयुष शर्मा को इस फिल्म से निकाल दिया गया है। क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से आयुष और ज़हीर इकबाल को मूवी से हटा दिया गया है। फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी को लेकर शहनाज गिल परेशान हैं। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक फिल्म को लेकर जो भी डेवलपमेंट्स चल रहे हैं उससे शहनाज परेशान हैं। कहा जा रहा है कि वो फिल्म करने के फैसले पर फिर से विचार करने के बारे में सोच रही हैं। वहीं, जिस तरह से फिल्म में बदलाव हो रहे हैं क्रिटिक्स इस बात को लेकर सस्पेंस में है कि सलमान की यह फिल्म बन भी पाएगी की नहीं।
शहनाज फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी से परेशान हैं
वहीं, बॉलीवुड लाइफ के सूत्र की मानें तो पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली शहनाज को अपने मेंटर सलमान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने अदाकारा को धैर्य रखने की सलाह दी है। भाईजान ने कहा कि वक्त के साथ चीजें सेट हो जाएंगी। वहीं, शहनाज इस मूवी के लिए अपने एक्सेंट पर भी वर्क कर रही हैं ताकि वो अच्छी हिंदी बोल सकें। बता दें कि इस मूवी के लिए शनहाज को मनचाही फीस भी दी गई है। सलमान खान ने शहनाज को मुंहमागी फीस मांगने की छूट दी गई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए कितना मेहनताना लिया है इसका पता नहीं चल पाया है।
सलमान के अलावा ये सितारे नजर आएंगे फिल्म में
बता दें कि कभी ईद कभी दीवाली में सलमान खान, शहनाज गिल के अलावा साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।
और पढ़ें:
फ्रंट ओपन ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने कराया फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हद, देखें फोटोज
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के हैं ये 5 फेमस डायलॉग्स, जिसे सुनते ही बजने लगती है तालियां
TVF के फाउंडर अरुणभ कुमार ने श्रुति रंजन से की शादी, 10 साल से कर रहे थे डेट, देखें वेडिंग फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।