शहनाज गिल ने सलमान खान को इंस्टाग्राम पर इस वजह से तो नहीं किया अनफॉलो, फैन्स भी हैरान

Published : Aug 08, 2022, 04:37 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 05:06 PM IST
शहनाज गिल ने सलमान खान को इंस्टाग्राम पर इस वजह से तो नहीं किया अनफॉलो, फैन्स भी हैरान

सार

कहा जा रहा है कि सलमान खान ने शहनाज गिल को अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बाहर कर दिया है और यहीं वजह से है कि शहनाज ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह बात अभी सामने नहीं आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाब की कैटरीना के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर एक चौंकाने वाली वाली बात आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जिस सलमान खान (Salman Khan) के साथ वह शानदार बॉन्डिंग शेयर करती है, उन्हें ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसकी जो वजह सामने आ रही है, उसमें कहा जा रहा है कि वे सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से बाहर हो गई है। शहनाज फिल्म से किस वजह से आउट हुई यह अभी क्लियर नहीं हुआ है। सामने आई इस जानकारी के बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। बता दें कि शहनाज ने बिग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बंटोरी थी और सलमान की चहेती भी बन गई थी।


क्या सलमान खान ने किया शहनाज को फिल्म से बाहर
शहनाज गिल को लेकर पिछले कुछ दिनों यह खबर वायरल हो रही थी कि वे सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से डेब्यू करने जा रही है। इतना ही नहीं खबर तो यह भी आई थी कि शहनाज ने शूटिंग शुरू कर दी। उनकी फिल्म के सेट से एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें वह एक बच्चे के साथ नजर आ रही थी। लेकिन अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है, उससे यह कहा जा रहा कि वे फिल्म से आउट हो गई है। सोशल मीडिया पर फैन्स जानने चाह रहे है कि आखिर शहनाज को फिल्म से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया है। कुछ का कहना है कि सलमान ने ही शहनाज को मूवी से आउट किया है। दरअसल, सलमान इससे पहले इसी फिल्म से अपने बहनोई आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को भी आउट कर चुके हैं। 

 

पूरा होगा शहनाज गिल का बॉलीवुड डेब्यू
रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल का बॉलीवुड डेब्यू का सपना अधूरा नहीं रहेगा क्योंकि उन्हें एक और फिल्म ऑफर हुई है। कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर रिया कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म में लिया है। खबर तो यह भी है कि शहनाज ने फिल्म साइन कर ली है और वे जल्द ही शूटिंग भी शुरू करने वाली है। फिल्म अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। बता दें कि पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी शहनाज को बिग बॉस 13 का ऑफर मिला था। इस शो में आने के बाद से वे लाइमलाइट बंटोर रही है। उन्होंने बिग बॉस के घर से बार आने के बाद कुछ म्यूजिक वीडियो में भी किया था। 

 

ये भी पढ़ें

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार

पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह