हार्ट अटैक से 15 दिन पहले 58 साल के राजू श्रीवास्तव की हालत देख हैरान थे शेखर सुमन, दी थी यह चेतावनी

Published : Aug 18, 2022, 05:31 PM ISTUpdated : Aug 18, 2022, 07:24 PM IST
हार्ट अटैक से 15 दिन पहले 58 साल के राजू श्रीवास्तव की हालत देख हैरान थे शेखर सुमन, दी थी यह  चेतावनी

सार

शेखर सुमन ने एक बातचीत में राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में अपडेट दिया और बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले उन्हें हेल्थ पर ध्यान देने की सलाह दी थी। शेखर के मुताबिक़, वे राजू श्रीवास्तव को 25 साल से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Shekhar Suman on Raju Shrivastav. दिल्ली एम्स में भर्ती 58 साल के राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत बेहद गंभीर है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दिमाग ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया है और दिल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। इस बीच राजू के दोस्त और मेंटर शेखर सुमन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हार्ट अटैक से 15 दिन पहले तक राजू श्रीवास्तव की हालत कैसी थी।  शेखर सुमन ने इस बातचीत में यह दावा भी किया है कि उन्होंने राजू श्रीवास्तव को चेतावनी भी दी थी।

कुछ कमजोर नज़र आ रहे थे राजू : शेखर

शेखर सुमन ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "करीब 15 दिन पहले राजू 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के सेट पर आया था। हमारे बीच वैनिटी वैन में लंबी बात हुई थी। मैंने नोटिस किया था कि वे कुछ कमजोर दिखाई दे रहे थे। मैंने उसे सलाह दी थी कि वह चीजों को थोड़ा आसान करे और इतनी ज्यादा मेहनत ना करे। वह ठीक था, लेकिन मैंने उसे सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा था और 15 दिन बाद हमें चौंकाने वाली खबर मिली कि वे अस्पताल में भर्ती हैं।"

राजू को 25 साल से जानते हैं शेखर सुमन

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से हुई बातचीत में शेखर ने आगे कहा था, "मैं राजू को लगभग 25 साल से जानता हूं और हमने 90 के दशक में 'रिपोर्टर' नाम के शो में साथ काम किया है। वह बहुत अच्छा इंसान है और मैं जानता हूं कि पूरे देश की दुआएं उसके साथ हैं। वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा। राजू बहुत टैलेंटेड इंसान है और मैं उसके भतीजे और परिवार के संपर्क में हूं।"

डॉक्टर्स ने दे दिया परिवार जो जवाब

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था और तब से वे दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। एंजियोप्लास्टी के बाद से उन्हें होश नहीं आया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने राजू के परिवार को जवाब दे दिया है। उनका कहना है कि राजू के शरीर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन ना पहुंचने से वह काला पड़ गया है। हालांकि, उनके शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा है। डॉक्टर्स राजू को जल्दी ठीक करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

और पढ़ें...

Raju Srivastava Health Update: डॉक्टर्स ने कॉमेडियन को ब्रेन डेड घोषित किया?

राघव जुयाल के साथ अफेयर के सवाल पर भड़कीं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे कर दी पत्रकार की बोलती बंद

क्या 'रॉकेट्री' की वजह से आर. माधवन को खोना पड़ा अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह