ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार श्रद्धा कपूर के भाई को मिली बेल, पर इस कारण हाजिर होना होगा थाने में

Published : Jun 14, 2022, 06:41 AM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 06:56 AM IST
ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार श्रद्धा कपूर के भाई को मिली बेल, पर इस कारण हाजिर होना होगा थाने में

सार

शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेल पर रिहा कर दिया गया है। बता दें कि उन्हें रविवार रात बेंगलुरु में एक पार्टी में ड्रग्स लेते पुलिस ने पकड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रग्स लेने के आरोप में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, अब उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस की मानें तो हिरासत में लिए गए अन्य चार लोगों को भी  जमानत पर छोड़ दिया है। पूर्वी बेंगलुरु के डीसीपी भीमा शंकर गुलेद ने कहा है कि सिद्धांत और अन्य चार लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा। बता दें कि सिद्धांत को बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात शहर में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया था। सिद्धांत को गिरफ्तार करने के बाद गुलेद ने कहा था- सिद्धांत की मेडिकल जांच पॉजिटिव आई और हम उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं और प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजेंगे।


पुलिस को मिली थी रेव पार्टी की गुप्त सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रेव पार्टी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी और इसी आधार पर छापा मारा गया था, जहां से सिद्धांत कपूर और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।  डीसीपी गुलेद ने इस मामले में बताया था कि रविवार रात को सूचना मिली थी कि एक पार्टी चल रही है और वहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा है। हमने छापेमारी कर 35 लोगों को हिरासत में लिया। हमें वहां किसी के पास ड्रग्स नहीं मिली लेकिन एमडीएमए और गांजा पास में ही पड़ा मिला। उन्होंने बताया था कि इस मामले में सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। 


2008 में भी पकड़े गए थे सिद्धांत कपूर
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उन्हें 2008 में मुंबई में एक पार्टी से ड्रग्स लेने आरोप में पुलिस ने पकड़ा था। इस पार्टी में पुलिस ने छापा मारकर करीब 240 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक सिद्धांत भी थे। बता दें कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग्स मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए थे। श्रद्धा कपूर तक को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 

 

ये भी पढ़ें
शक्ति कपूर का बेटा ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार, बेंगलुरु में रेव पार्टी करते पकड़ा गया

ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत की गिरफ्तारी पर आया शक्ति कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई