
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्मों के साथ वेब सीरीज बनाने का चलन कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है। कई स्टार्स ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके है। वहीं, कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी ओटीटी पर वेब सीरीज लेकर आ रहे है। इसी बीच खबर है कि अमजेन प्राइम अपनी एक और ऑरिजनल वेब सीरीज लेकर आ रहा है। ये रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक कॉप बेस्ड यानी पुलिस की कहानी पर आधारित वेब सीरीज होगी। इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को फाइनल कर लिया गया है। वैसे, दोनों के साथ आने की खबरें काफी पहले से चल रही थी। खबर आई थी कि इस सीरीज को रोहित शेट्टी डायरेक्ट नहीं करेंगे। वो इसके प्रोड्यूसर हो सकते हैं, जबकि सुशवंत प्रकाश इस वेब सीरीज को डायरेक्ट कर सकते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म ने मचाया था धमाल
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म शेरशाह में नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पिछले साल रिलीज हुई थी। फिर भी फिल्म को जबरजस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी थी। वहीं, बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वे मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि मिशन मजनू में सिद्धार्थ के साथ फिल्म पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है। वैसे, सिद्धार्थ लंबे समय से इंडस्ट्री में हालांकि, अभी तक वे खास पहचान नहीं बना पाए। उनकी कुछेक ही फिल्में हिट हो पाई।
सूर्यवंशी ने मचाया तहलका
बात डायरेक्टर रोहित शेट्टी की करें तो पिछले साल आई उनकी फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्सऑफिस पर धमाका किया था। फिल्म में अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से फिल्म को काफी प्यार मिला था। शेट्टी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी भी होस्ट करते है। फिलहाल, रणवीर सिंह के साथ उनकी अगली फिल्म सर्कस चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से रणवीर सिंह का लुक सामने आ चुका है। फिल्म में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। वैसे, शेट्टी अपनी फिल्मों में गाड़ियां उड़ने के लिए फेमस है। देखते है उनके ओटीटी पर आने वाली फिल्म क्या धमाका करती है।
आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।