पूर्व मिस इंडिया के बेटे हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर 'दंगल', पान सिंह तोमर', 'हीरोइन' जैसी फिल्में की प्रोड्यूस

Published : Aug 02, 2022, 08:00 AM IST
पूर्व मिस इंडिया के बेटे हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर 'दंगल', पान सिंह तोमर', 'हीरोइन' जैसी फिल्में की प्रोड्यूस

सार

 बेहतरीन लुक के बावजूद  सिद्धार्थ ने फिल्मों में एक्टिंग की तरफ रुख नहीं किया, वे डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ( Managing Director of Disney India ) रह चुके हैं। अब से तकरीबन 5 साल पहले उन्होंने डिज्नी से विदाई लेकर अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिद्धार्थ रॉय कपूर ( Siddharth Roy Kapur) बॉलीवुड में बड़े फिल्म मेकर के रूप में जाने जाते हैं।  2 अगस्त को  जन्मे सिद्धार्थ रॉय कपूर बहुत कम उम्र में बड़ी सफलताएं हासिल कर चुके हैं। साल 1974 में मुंबई में जन्म लेने वाले सिद्धार्थ 48 साल के हुए हैं। वे किड्स स्टार है, उनका बैकग्राउंड पूरी तरह से फिल्मी है। सिध्दार्थ की मां सलोमी रॉय बहुत टेलेंटिड डांसर रह चुकी हैं, वे कोरिग्राफर का काम कर चुकी हैं। वहीं उनके सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वे पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं।

बहुत पढ़े- लिखे हैं, सिद्धार्थ

 यूं तो फिल्मी बैकग्राउंड के बच्चे ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाते, लेकिन इन सब से इतर सिद्धार्थ बहुत पढ़ाकू थे, फिल्म मेकर ने अपनी स्टडी जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल से पूरी की, वहीं सिद्धार्थ ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन था। इसके  बाद उन्होंने एमबीए किया, जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से उन्होंने एमबीए किया था। सिद्धार्थ के दो भाई आदित्य रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर भी फिल्मलाइन में हैं। 

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस

 बेहतरीन लुक के बावजूद  सिद्धार्थ ने फिल्मों में एक्टिंग की तरफ रुख नहीं किया, वे डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ( Managing Director of Disney India ) रह चुके हैं। अब से तकरीबन 5 साल पहले उन्होंने डिज्नी से विदाई लेकर अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। इसके बाद 'रॉय कपूर फिल्म्स' ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। इस कंपनी ने  'दंगल' 'नो वन किल्ड जेसिका', 'पान सिंह तोमर', 'बर्फी', 'हीरोइन',' काई पो छे', 'हैदर', और 'जग्गा जासूस' ( 'Dangal' 'No One Killed Jessica', 'Paan Singh Tomar', 'Barfi', 'Heroine', 'Kai Po Che', 'Haider', and 'Jagga Jasoos') जैसी फिल्मों के निर्माण में सपोर्ट किया है।  

अब कर चुके हैं तीन शादी

सिद्धार्थ ने 48 साल की उम्र  में अब तक तीन शादियां की हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सबसे पहले अपनी क्लोज़ फ्रेंड आरती बजाज के साथ सात फेरे लिए थे। ये शादी लंबी नहीं चल सकी, दोनों ने जल्द ही अपने - अपने रास्तेअलग कर लिए थे। 

इसके बाद ने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ विवाह बंधन में बंधे। ये  शादी बी नहीं चली, औऱ दोनों ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया ।  फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन से सिद्धार्थ रॉय कपूर का मेल मिलाप हुआ। बहुत जल्द ही दोनों दोस्त से पति-पत्नी बन गए।  

और पढ़ें...

एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

इंटरनेट पर छाईं दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, तस्वीरें देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे हैरान

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?