
मुंबई. बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक बार फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं। वो अपने लॉन्ग टाइम एनआरआई बिजनेसमैन बॉडफ्रेंड गौतम (Gautam) के साथ बहुत जल्द सात फेरे लेने जा रही हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर परिवार वाले बेहद खुश हैं और चाहते हैं कि वो जल्दी शादी के बंधन में बंध जाए। इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
बेबी डॉल-फेम सिंगर कनिका कपूर बॉलीवुड को कई हिट्स सॉन्ग दिए हैं। वो शादी के लिए तैयार हैं।ईटाइम्स की मानें तो वो इस साल मई में गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। यह कनिका (Kanika kapoor Wedding) की दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहले राज चंडोक से शादी की थी, जो एक एनआरआई-बिजनेसमैन भी थे। वह भी लंदन में रहता था। साल 2012 में कनिका और राज का तलाक हो गया था।
कनिका कपूर और गौतम एक साल से कर रहे डेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम और कनिका शादी करने का फैसला पिछले छह महीने पहले कर चुके थे। कनिका और गौतम एक साल से डेट कर रहे हैं। शादी लंदन में होगी। कनिका और गौतम की मुलाकात कहां हुई इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यूके में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई होगी। कनिका से शादी को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कोई भी बात करने से इंकार कर दिया।
कनिका कपूर के चाहने वाले लाखों हैं
कनिका कपूर काफी ग्लैमरस हैं और वो अपनी अदाओं से भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर करती रहती है। हाल ही में सिंगर यूएस में कॉन्सर्ट समाप्त करके लौटी हैं। कनिका 'बेबी डॉल', 'लवली', 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे कई हिट गाने दिए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है। जैसे ही वो अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर डालती है वैसे ही वायरल हो जाती है।
और पढ़ें:
Aamir Khan Birthday: जब आमिर खान को लोगों ने मारे थे 53 लाख थप्पड़! जानें पूरा माजरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।