अलग रह रही सुष्मिता सेन की भाभी ने किया पति को लेकर खुलासा, शादी के सालभर बाद ही होने लगी थी कपल में खटपट

Published : Jul 13, 2020, 05:31 PM IST
अलग रह रही सुष्मिता सेन की भाभी ने किया पति को लेकर खुलासा, शादी के सालभर बाद ही होने लगी थी कपल में खटपट

सार

भारत में भी कोरोना महामारी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा को लेकर एक खबर सामने आ रही है। लंबे समय से पति के साथ नहीं रह रही चारू ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं। बता दें कि बीते साल गोवा में चारू और राजीव सेन ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत मची हुई है। रोज इस खतरनाक वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं और कइयों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी इस महामारी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा को लेकर एक खबर सामने आ रही है। लंबे समय से पति के साथ नहीं रह रही चारू ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं।


पति को लेकर कही ये बात
स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में चारू ने बताया- राजीव अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन मैं अभी भी उसी घर में हूं जहां हम दोनों साथ रहते हैं। चारू के इस बयान से साफ हो चुका है कि उनके और राजीव के बीच वाकई में किसी बात को लेकर बहस हुई है। बता दें कि बीते साल गोवा में चारू और राजीव सेन ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 


सालभर में ही शुरू हुई पति-पत्नी में खटपट
शादी के एक साल बाद ही चारू और राजीव के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और बीते कई दिनों से इस कपल के रिश्ते में शुरू हुई खटपट साफ दिखने लगी है। खबरें है कि राजीव इस समय दिल्ली में हैं तो वहीं चारू मुंबई में अकेले हैं। इस बीच समय-समय पर दोनों मीडिया के सवालों से बचते रहे हैं। 


डिलीट कर दी शादी की सारी फोटोज
चारू ने अपने नाम से राजीव का सरनेम हटाने के साथ-साथ अपनी शादी की सारी फोटोज को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। चारु आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट कर रही है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था- बहुत हंसते हो टूटे हो क्या?' हाल ही में राजीव ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं और इससे ज्यादा वो कुछ भी नहीं कह पाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि चारू काफी सीधी लड़की है और कोई उनका ब्रेनवॉश कर रहा है।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?