सिंगर एल्विस प्रेस्ली के नाती ने खुद को मार ली गोली तो कैंसर से जंग हार गई एक और एक्ट्रेस

अमेरिकन सिंगर एल्विस प्रेस्ली के नाती बेंजामिन केओफ का रविवार को 27 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने अमेरिका के कैलाब्सास स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 9:01 AM IST / Updated: Jul 13 2020, 02:33 PM IST

मुंबई। अमेरिकन सिंगर एल्विस प्रेस्ली के नाती बेंजामिन केओफ का रविवार को 27 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने अमेरिका के कैलाब्सास स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली। इस बात की पुष्टि उसकी मां और एल्विस की इकलौती बेटी लिसा मैरी प्रेस्ली की मैनेजर ने की। 

 

लिसा के मैनेजर रोजर विडिनोवस्की ने बेंजामिन की मौत के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने इतना बताया है कि बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ली बहुत दुखी हैं।' बता दें कि लिसा, एल्विस और एक्ट्रेस प्रिसिला प्रेस्ली की इकलौती बेटी हैं। 

विडिनोवस्की ने कहा, वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।' केओफ सार्वजनिक रूप से बेहद कम दिखाई देता था, लेकिन उसके जो कुछ फोटोज हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके लुक्स अपने नाना एल्विस प्रेस्ली से काफी मिलते थे। लिसा मैरी प्रेस्ले के तीन और बच्चे हैं। 

 

वहीं दूसरी ओर, हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉन ट्रावोल्टा ने अपनी पत्नी केली प्रेस्टन को खो दिया है। 57 साल की केली ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं। इस बात का खुलासा जॉन ने इंस्टाग्राम पर केली की फोटो शेयर कर किया। उन्होंने लिखा- बेहद दुखी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी खूबसूरत पत्नी केली ब्रेस्ट कैंसर से दो साल तक जूझने के बाद हार गई हैं। केली और जॉन की बेटी एला ट्रावोल्टा ने भी मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी। 
 

Share this article
click me!