रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद Sushmita Sen ने ऐसे मनाया Valentine's Day, तस्वीर देख फैंस ने लुटाया खूब प्यार

Published : Feb 14, 2022, 07:12 PM IST
रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद Sushmita Sen ने ऐसे मनाया Valentine's Day, तस्वीर देख फैंस ने लुटाया खूब प्यार

सार

सुष्मिता ने आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसे पढ़कर अंदाजा हो जाएगा कि उन्होंने इस दिन को कैसे  सेलिब्रेट किया। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी शर्तों पर जीती हैं। वो अपने दिल की सुनती हैं और वहीं करती हैं। हाल ही में अदाकारा का ब्रेकअप हुआ है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (rohman shawl) से अपनी राहें अलग कर ली हैं। बावजूद इसके सुष्मिता ने आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। अब आप सोच रहे होंगे कि एक्ट्रेस ने किसके साथ इस प्यार के दिन को एन्जॉय किया। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सुष्मिता ने कैसे वैलेंटाइन को सेलिब्रेट किया।

अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसे पढ़कर अंदाजा हो जाएगा कि उन्होंने इस दिन को कैसे जिया। सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, 'आइने में एक के साथ प्यार में पड़ना,  फिर  प्यार को वहीं से बहने दो। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे, लव यू गाइस।' इसके साथ उन्होंने #celebrateyourself #loveyourself लिखा। मतलब तो अब आप समझ गये होंगे कि एक्ट्रेस ने कैसे इस दिन को मनाया।

फैंस अदाकारा पर बरसा रहे प्यार

अदाकारा ने खुद के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। उन्होंने कहा कि खुद के साथ इसे मनाओ...खुद से प्यार करों। सुष्मिता सेन की इन बातों से फैंस भी सहमत हैं। वो एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, 'आप सबके लिए प्रेरणादायक हो।' वहीं, एक ने लिखा, 'मैम आपने सही लिखा।'

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप के बात कही थे ये बात

गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'दिक्कत ये है कि औरतों को लगता है कि वो बदल जाएगा, वो नहीं बदलेगा।  पुरुष जो गलती करते हैं वो ये है कि उन्हें लगता है कि वो कभी भी छोड़कर नहीं जाएगी, वो चली जाएगी। कहानी का सार ये है कि वो नहीं बदलेगा, और वो चली जाएगी।' 

बता दें कि सुष्मिता सेन सिंगल हैं। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज आर्या-2 रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब इस सीरीज का अगला पार्ट लाने की तैयारी चल रही है।

और पढ़ें:

Valentine's Day पर रोमांटिक हुई Monalisa, शॉर्ट ड्रेस में पति संग इश्क में डूबी आईं नजर, देखें Video

Valentine's Day:बिपाशा बसु से लेकर रुपाली गांगुली तक इन सेलेब्स ने हसफर के साथ मनाया प्यार का दिन, देखें फोटोज

VALENTINE'S DAY पर रोमांटिक हुए MOUNI ROY और सूरज नांबियार, फोटोज शेयर कर दोनों फिर से बताया हाल-ए-दिल

Valentine's Day पर सुजैन खान एक्स पति Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड की हुई दीवानी, सबा आजाद के लिए कही ये बात

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई