जामिया के छात्रों के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं आपके विरोध ने देश के ईमान को जगाया है

स्वरा भास्कर ने नए साल की शुरुआत जामिया के स्टूडेंट्स के साथ की और उनके साथ रहते हुए उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस दौरान स्वरा ने कहा, 'हम देर से जागे हैं लेकिन अब हम जाग गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 5:27 AM IST

मुंबई. देशभर में कहीं ना कहीं नागरिकता कानून को लेकर लोग विरोध प्रकट कर रहे थे। ऐसे में कई जगह लोगों का गुस्सा आज भी शांत नहीं हुआ है। लोग कानून को वापस लेने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। ऐसे में जामिया का मामला सबसे ज्यादा चर्चित रहा, जहां छात्रों के साथ मारपीट भी की गई और उन्होंने गुस्से में आकर पब्लिक प्रॉपर्टी को भी काफी नुकसान पहुंचाया था। अब जामिया के छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में स्वरा भास्कर उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके बीच पहुंचीं।

स्वरा ने स्टूडेंट्स के हौंसले को बढ़ाया 

स्वरा भास्कर ने नए साल की शुरुआत जामिया के स्टूडेंट्स के साथ की और उनके साथ रहते हुए उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस दौरान स्वरा ने कहा, 'हम देर से जागे हैं लेकिन अब हम जाग गए हैं। आपने पूरे देश को जगा दिया है। हम यहां आपका धन्यवाद अदा करने आए हैं। स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि 'टुकड़े टुकड़े' गैंग जैसे शब्दों और सीएए एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी जैसे कानूनों के माध्यम से नफरत को वैध बनाया जा रहा है। सीएए को 'निशाना बनाने वाला' कानून बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है। वह नए कानून के विरोध में विश्वविद्यालय के बाहर एक जनसभा में शिरकत करने पहुंची थीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वहां स्टूडेंट्स के कहा कि उन्होंने देश के ईमान को जगाया है।

 

इस एक्टर ने भी किया सपोर्ट 

बता दें कि स्वरा भास्कर के अलावा बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने भी शाहीन बाग पहुंचकर लोगों के साथ नए साल का स्वागत किया। बता दें कि साल 2019 की आखिरी शाम को भी जामिया इलाके में लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रकट किया था। खास बात तो ये है कि इस बार छात्रों ने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर किया।

Share this article
click me!