आमिर खान की तारे जमीन पर का छोटा बच्चा अब दिखने लगा ऐसा, करना चाहता है इन 2 हीरोइनों संग रोमांस

Published : May 02, 2022, 08:38 AM IST
आमिर खान की तारे जमीन पर का छोटा बच्चा अब दिखने लगा ऐसा, करना चाहता है इन 2 हीरोइनों संग रोमांस

सार

फिल्म तारे जमीन पर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाला बच्चा दर्शील सफारी अब 25 साल का हो गया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर काफी कुछ बातें कीं। 

मुंबई. 2007 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) में चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी  (Darsheel Safary) ने अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने दर्शील की किस्मत चमका दी थी और उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा था। इसके बाद वे कुछ और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा बने लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया। वे डांस रियलिटी शो के भी कंटेस्टेंट रहे। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर और आमिर खान को लेकर काफी कुछ बातें की। बता दें कि दर्शील अब 25 साल के हो गए है और उनके लुक्स में काफी चेंज देखने को मिलता है। 


आमिर खान के टच में दर्शील सफारी
दर्शील सफारी ने हाल ही में ईटाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने आमिर खान को लेकर काफी कुछ बातें की। उन्होंने बताया कि वे आज भी उनके टच में और उनसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बातें करते रहते है। उन्होंने बताया कि आमिर ने उन्हें कई प्रोजेक्ट्स दिलाने में भी मदद की। उन्होंने मेरी काफी मदद की। उन्होंने अपनी करियर की जर्नी में बात करते हुए कहा- आराम से लंबे रास्ते के जरिए अपना करियर बनाना चाहता हूं और इसीलिए मैं बॉलीवुड के किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं हूं। उन्होंने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा- मैं सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हूं। ये दोनों ही इस वक्त इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं। हो सकता है कि मुझे भी इनके साथ काम करने का मौका मिला। 


10 साल की उम्र में किया था डेब्यू
दर्शील सफारी जब 10 साल के थे तब उन्होंने फिल्म तारे जमीन पर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके लिए फिल्म में अपना रोल प्ले करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी और काफी कुछ सीखना भी पड़ा था। इस फिल्म के लिए दर्शील को चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई उस साल दर्शील खूब लाइमलाइट में रहे थे। दरअसल, फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जो लर्निंग डिसऑर्डर का शिकार होता है और उसके पेरेंट्स भी उसे ज्यादा पसंद नहीं करते है। 


- आपको बता दें कि दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वे अपनी फोटोज शेयर करते हैं। उनकी फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके लुक में काफी चेंज आ गया है। आपको बता दें कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दर्शील ने थिएटर भी किया है। इसके अलावा वे कुछ ऐड्स में भी नजर आ चुके है।

 

ये भी पढ़ें

इसलिए धर्मेंद्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, घर लौटकर बताया अपना हाल, बोले- बहुत बड़ा सबक मिला

पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर नोट

क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा

अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई