पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

Published : May 01, 2022, 04:41 PM IST
पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

सार

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। वहीं, पलक ने हाल ही में इंटरव्यू में अपने पापा राजा चौधरी के साथ रिश्तों को लेकर बात की।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों सेंसशन बनी हुई है। हर तरह इस वक्त उन्हीं के चर्चे हो रहे है। दरअसल, हाल ही में पलक का एक म्यूजिक वीडियो मांगता है क्या तो बोलो... रिलीज हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में पलक की बोल्डनेस और अदाएं देखने लायक है। इस गाने में उनके साथ एक्टर आदित्य शील नजर आ रहे है और सॉन्ग को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इसी बीच पलक ने अपने पापा राजा चौधरी (Raja Chaudhary) को लेकर भी बात की। एक इंटरव्यू में पलक ने पापा और उनके बिहेवियर को लेकर बातचीत की। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। फिर कपल 2007 में तलाक लेकर अलग हो गया। 


नई शुरुआत कर रहे हम- पलक तिवारी
पलक तिवारी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पापा राजा चौधरी के साथ रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने इस दौरान बताया- पापा अब पहले की तुलना में काफी शांत हो गए है। अब वे ज्यादा एग्रेसिव नेचर के नहीं रहे। हम साथ मिलकर एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे है। लोग चाहते है कि हम बाप-बेटी की जोड़ी एकदम परफेक्ट बन जाए, ऐसा होगा लेकिन इसमें लंबा समय लगेगा। इसकी वजह ये है कि हम दोनों एक-दूसरे से काफी समय से दूर है, एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं है। हमारे बीच कुछ दूरियां है, जिन्हें हम वक्त के साथ-साथ खत्म करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि पिछले साल राजा चौधरी अपनी बेटी पलक से मिलने मुंबई आए थे और दोनों ने एक होटल में मुलाकात की थी। इससे जुड़ी एक पोस्ट राजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रहे थे। 


सैफ अली खान के बेटे संग अफेयर की खबरें
आपको बचा दें कि पिछले दिनों पलक तिवारी, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान वे फोटोग्राफर्स से बचती और मुंह छुपाती नजर आई थी। दोनों की फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए थे, जिसे देखर ये कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक ने बताया था कि इब्राहिम से मिलने मम्मी को बिना बताए गई थी। बता दें कि बीती शाम पलक एक फैशन शो में रैम्प वॉक करती भी नजर आई थी। उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें
क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा

अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज

मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई