नीता अंबानी को देवरानी टीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जेठानी के नाम लिखा इमोशनल मैसेज

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की पत्नी नीता अंबानी (nita ambani) 57 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1964 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय फैमिली में हुआ था। अनिल अंबानी (anil ambani) की पत्नी टीना अंबानी (tina ambani) ने जेठानी नीता की इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- एक समर्पित पत्नी और मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 11:05 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:46 AM IST

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की पत्नी नीता अंबानी (nita ambani) 57 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1964 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय फैमिली में हुआ था। अनिल अंबानी (anil ambani) की पत्नी टीना अंबानी (tina ambani) ने जेठानी नीता की इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- एक समर्पित पत्नी और मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। नीता यहां मैं आपके शानदार दिन, खुशियों से भरे साल, शांति और नए रोमांच की कामना करती हूं।


टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर नीता को बर्थडे विश किया है। यहां उन्होंने तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें पहली फोटो में वो नीता संग नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो नीता की है, जिसमें वो सूट में देखी जा सकती हैं। तीसरी फोटो में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीता और टीना अंबानी नजर आ रहे हैं। ये एक थ्रोबैक फोटो है।


आपको बता दें कि नीता को बचपन से ही क्लासिकल डांस शौक रहा है। उनकी मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें। नीता के डांस के शौक को देखते हुए 8 साल की उम्र में ही मां ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाना शुरू कर दिया था। नीता ने टीचर और इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री भी हासिल की है।


20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी। इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।


बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी। मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा। दोनों के तीन बच्चे हैं आकाश, ईशा और अनंत अंबानी। ईशा और आकाश की शादी हो चुकी है।

Share this article
click me!