बेटे की बरात में लाल जोड़ा पहन बरातियों संग जमकर नाची Tina Ambani, बहू ने यूं किया सास को Kiss

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी शादी के बंधन में बंध गया है। बेटे की शादी में टीना ने जमकर डांस किया। इस दौरान वे लाल जोड़ा पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

मुंबई. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) शादी के बंधन में बंध गया है। अनमोल ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फेरे लिए। कृषा, अनमोल से शादी कर अंबानी खानदान बहू बन गई है।  अनमोल, कृषा की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है। सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना अंबानी अपने बेटे की बरात में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस दौरान वे लाल जोड़ा पहन कापी खूबसूरत नजर आ रही है। बरातियों संग डांस करते वक्त टीना के साथ उनके छोटे अंशुल अंबानी भी नाचते नजर आए। वहीं, अनमोल के फेरे के वक्त टीना को बेटा-बहू किस भी करते दिखे। 


नजर आए अंबानी खानदान के मेंबर्स
शादी में अंबानी खानदान के मेंबर्स के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनेता भी शामिल हुए। अनमोल-कृषा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि दुल्हन बनी कृषा ने शादी में लाल रंग का लहंगा और साथ में हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। कृषा शाह का लहंगा चांदी और रेशम से तैयार किया गया था। इस पर क्रिस्टल में फूलों के पैटर्न के साथ कढ़ाई की गई थी। लहंगा के साथ उन्होंने कढ़ाई किया दुपट्टे कैरी किया था। वहीं, उनकी ज्वैलरी की करें तो ये हीरे और पन्ना जड़ित थी। उन्होंने चोकर नेकपीस, झुमके और एक सिम्पल मांग टीका पहना था। उन्होंने अपने लुक को रेड एंड व्हाइट चूड़ा से कंप्लीट किया था।

Latest Videos


बच्चन परिवार पहुंचा शादी में
टीना अंबानी ने अपनी नई नवेली बहू का दिल खोलकर स्वागत किया। शादी में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचे थे। इनके अलावा रीमा जैन, आदर जैन सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी शादी में शामिल हुए। सभी ने अनमोल की बरात में जमकर मस्ती की। अनमोल की बड़ी मम्मी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी शादी में शिरकत करने पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना है, इस पर काफी सारा एंब्रॉडरी का काम किया हुआ है। वहीं, बिंदी, सिंदूर, डायमंड नेकपीस और मैचिंग ईयरपीस से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है। उन्होंने बेहद कम मेकअप किया है। 

 

ये भी पढ़ें
Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर की बरात में जमकर नाचे Kartik Aryan, Huma Qureshi समेत ये एक्ट्रेस आईं नजर

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत

शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया