- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत
कंजी आंखें, गोल चेहरा और दिखने में बेहद खूबसूरत है Tina Ambani की नई बहू, सास ने ऐसे किया स्वागत
मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बड़ा बेटा जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) बीती रात शादी के बंधन में बंध गया है। अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ फूलों और तोरण से सजे भव्य मंडप में सात फेरे लिए। दोनों की शादी से जुड़ी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अंबानी खानदान की नई नवेली बहू कृषा शाह लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। कंजी आंखें, गोल चेहरे और दुल्हन बनी कृषा ने लाल लहंगा के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। वहीं दूल्हा बने अनमोल सफेद शेरवानी में हैंडसम नजर आए। आपको बता दें कि भतीजे की शादी में नीता अंबानी (Nita Anmabi), ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी विशेष तौर पर शामिल हुए। नीचे देखें अनमोल अंबानी और कृषा शाह की शादी की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीना अंबानी ने अपनी नई नवेली बहू का दिल खोलकर स्वागत किया। शादी में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचे थे। इनके अलावा रीमा जैन, आदर जैन सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी शादी में शामिल हुए। सभी ने अनमोल की बरात में जमकर मस्ती की।
टीना अंबानी की बहू दिखने में बेहद खूबसूरत है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कृषा शाह सिम्पल लुक में काफी सुंदर दिखती है।
बता दें कि टीना अंबानी की बहू कृषा शाह ही नहीं बल्कि उनकी समधन भी दिखने में बेह खूबसूरत है। ये फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल-कृषा अपनी सास के साथ नजर आ रहे है।
बेटे की अनमोल अंबानी की शादी में मां टीना अंबानी भी बेहद खूबसूरत नजर आई। टीना ने इस मौके पर लाल रंग का लहंगा पहना था।
भतीजे अनमोल अंबानी की शादी में बड़ी मम्मी नीता अंबानी भी शामिल हुई। इस मौके पर नीता ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी कर रख रखा। उनके साथ बेटी ईशा में मौजूद थी।
टीना अंबानी के बेटे अनमोल की शादी शादी में अमिताभ बच्चन भी खासतौर पर शामिल हुए। इस मौके पर बिग बी ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी और साफा बांधे नजर आए।
जया बच्चन भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पोज दिए। इस मौके बच्चन परिवार की तीनों औरतें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
अनमोल अंबानी की शादी में बरातियों ने जमकर डांस किया। इस मौके पर बेटे की बरात में अनिल अंबानी भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए।
अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने अपने बेटे की शादी में शानदार सजावट करवाई थी। फूलों, तोरण और रंग-बिरंगी झालरों से पूरा मंडप सजाया था।
अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने अपने बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। वेडिंग वेन्यू पर गणपति की बड़ी सी मूर्ति भी स्थापित की गई थी।
ये भी पढ़ें
शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos