- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kajol ने सास वीणा देवगन के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात, कैसा है इन 9 एक्ट्रेस का सास संग रिश्ता
Kajol ने सास वीणा देवगन के साथ फोटो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात, कैसा है इन 9 एक्ट्रेस का सास संग रिश्ता
मुंबई। काजोल (Kajol) पति अजय देवगन, दोनों बच्चों (न्यासा व युग) और सास वीणा देवगन के साथ रहती हैं। हाल ही में 19 फरवरी को काजोल (Kajol) की सास का जन्मदिन था। इस मौके पर काजोल ने सासू मां वीणा देवगन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। इस पोस्ट में काजोल ने अपनी सास के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जो सासू मां के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग को दिखाता है। काजोल ने लिखा- जब आप किसी से शादी करती हैं, तो उनका पूरा परिवार भी आपका होता है। तो ये किसी ऐसे शख्स के लिए खुशी की बात है, जो हमेशा मेरे लिए रहा है और कई दिनों से मैं अपने पति से भी ज्यादा शादीशुदा महसूस कर रही हूं। इस शानदार महिला को जन्मदिन की बधाई। वैसे, सिर्फ काजोल ही नही बल्कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो अपनी सास के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की सास-बहू के रिश्तों के बारे में।

प्रियंका चोपड़ा
सास : डेनिस जोनस
डेनिस जोनास प्रियंका चोपड़ा की सास हैं लेकिन दोनों के बीच सास-बहू नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त का रिश्ता है। शादी से पहले ही दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी। दोनों कई बार एक साथ पार्टी करती नजर आती है। डेनिस प्रियंका को बहू नहीं बल्कि डॉटर इन लव मनती हैं। दोनों की उम्र में भी महज 16 साल का फर्क है।
ऐश्वर्या राय
सास : जया बच्चन
जया हमेशा अपनी बहू ऐश्वर्या का पक्ष लेती हैं और उन्हें डिफेंस भी करती हैं। जया को बहू के खिलाफ एक शब्द सुनना भी मंजूर नहीं है। एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर आवाज दी। इस पर जया उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।'
करीना कपूर
सास : शर्मिला टैगोर
करीना कपूर की भी अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। अपने पॉपुलर रेडियो चैट शो व्हॉट वुमन वांट में करीना कपूर ने सास शर्मिला से बेझिझक होकर पूछा कि बेटी और सास में क्या फर्क है। इस सवाल का जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा- बेटी वो होती है जो आपके साथ बड़ी हुई है, तो आप उसका स्वाभाव जानते हैं, आप जानते हैं कि वो कब गुस्सा होती है और इसके साथ कैसा बिहेव करना है, जब आप अपनी बहू से मिलते हैं तो वो पहले ही बड़ी हो चुकी होती है और आप नहीं जानते कि उसका स्वाभाव क्या है इसलिए समझने में थोड़ा समय लगता है, जब कोई नई लड़की आपके घर आती है तो आपको चाहिए कि आप उसका स्वागत करें, और उसे कंफर्टेबल करें।
रानी मुखर्जी
सास : पामेला चोपड़ा
रानी मुखर्जी और उनकी सास पामेला के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है जिसके चलते दोनों कई फंक्शन में साथ नजर आती हैं। रानी मुखर्जी के मुताबिक, उनकी सास पामेला चोपड़ा बहुत ही अच्छी महिला हैं। आदित्य (पति) आज जो कुछ भी हैं, वो उन्हीं की वजह से हैं। उन्होंने आदित्य को जिस तरह से बड़ा किया है, वह उनमें स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने आदित्य को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
दीपिका पादुकोण
सास : अंजू भवनानी
2018 में शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण की सास अंजू भवनानी हैं। कई बार सास-बहू को साथ देखा गया है। शादी के बाद दीपिका ने अपने ससुराल वालों के बारे में बताते हुए कहा था कि उनकी सास एक सास की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह रहती हैं। वह दीपिका को अपनी बेटी मानती हैं। दोनों की बॉडिंग काफी अच्छी है।
सोनम कपूर
सास : बीना आहूजा
सोनम अपनी सास बीना आहूजा के बारे में कहती हैं- मैं अपनी सास को मां कहना पसंद करती हूं। उनके दो बच्चे हैं और मुझे वो तीसरे बच्चे की तरह मानती हैं। मां होने के साथ-साथ वो मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। उनकी कोई बेटी नहीं है, इसलिए वो कहती हैं कि उन्हें मुझमें उनकी बेटी दिखाई देती है। मेरा मानना है कि सभी को मेरी तरह खुशकिस्मत होना चाहिए।
जूही चावला
सास : सुनैना
जूही चावला के मुताबिक, उनकी मैरिड लाइफ की शुरुआत में जब वो शूट पर बाहर होती थीं तो उनकी सास सुनैना उनके दोनों बच्चों को लेकर युगांडा चली जाती थीं। ताकि वो निश्चिन्त होकर शूट पूरा कर सकें। पिछले साल सास के बर्थडे पर जूही ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'जब भी मुझे लगा कि मेरी दुनिया खत्म होने वाली है, तो उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। जब भी मैं कहीं खो जाती थी, तो वह हमेशा मेरे पास होती थीं। बता दें 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी।
जेनेलिया डिसूजा
सास : वैशाली देशमुख
रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की अपनी सास के साथ क्लोज बॉन्डिंग है। कई खास मौकों पर वो अपनी सास के साथ नजर आ चुकी हैं। यहां तक की कई पार्टीज में भी जेनेलिया और उनकी सास वैशाली देशमुख को एक साथ देखा गया है।
सोनाली बेन्द्रे
सास : मधु बहल
'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में एक अच्छी बहू का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे असल जिंदगी में भी अच्छी बहू हैं। वो ऐसी चंद बहुओं में शुमार हैं, जो अपनी सास के साथ बेहद प्यार से पेश आती हैं। वो अपनी सास मधु बहल को अपनी मां समझती हैं और उनके साथ कई मौकों पर देखी जा चुकी हैं।
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos
Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा
2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।