क्यों शादी से पहले अक्षय कुमार के घरवालों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानना चाहती ट्विंकल खन्ना ?

Published : Aug 29, 2022, 07:46 AM ISTUpdated : Aug 29, 2022, 08:05 AM IST
क्यों शादी से पहले अक्षय कुमार के घरवालों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानना चाहती ट्विंकल खन्ना ?

सार

ट्विंकल खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर क्यों उन्होंने अक्षय कुमार से शादी से पहले उनके परिवालवालों से जुड़ी बीमारियों की एक लिस्ट तैयार की थी। उन्होंने ऐसा करने की वजह भी ताई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टिंग छोड़ राइटर बनी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक इवेंट में खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी करने से पहले एक जेनेटिक लिस्ट बनाई थी, ताकि वह जान सके कि उनके परिवार में कौन किस बीमारी का शिकार है। बता दें कि ट्विंकल ने अपनी बुक मिसेज फनी बोन्स के लॉन्च के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने अक्षय और उनकी फैमिली की बीमारी की हिस्ट्री के बारे में जांच की थी क्योंकि शादी के बाद उनके भी बच्चें होंगे और जिसे लेकर वह काफी चिंतित थी। उन्होंने कहा था- मैं जानती हूं कि ऐसा बहुत कम लोग करते है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक कॉमन सेंस की बात है। उन्होंने यह भी  बताया था कि उन्हें ऐसे पुरुष पसंद है जो किसी को भी लात मार सकते है। वहीं, अक्षय ने खुलासा किया था कि ट्विंकल ने एक लिस्ट बनाई थी कि उन्हें शादी करना चाहिए। 

 


पकड़ी गई थी ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- मैंने अक्षय से छुपाकर उनके घरवालों से जुड़ी बीमारियों की लिस्ट बनाई थी हालांकि, मैं पकड़ी गई थी। इससे पहले भी उन्होंने कॉफी विद करन में खुलासा किया था कि उन्होंने अक्षय के परिवार में चल रही बीमारियों का एक चार्ट बनाया था। लिस्ट को लेकर ट्विंकल ने शो में कहा था- उनके परिवार में कौन सी बीमारियां चल रही हैं? उसके चाचा और उसके परिवार के बाल किस उम्र में झड़ गए? कंचन चाची का निधन कैसे हुआ ? इसलिए मैं उससे इस बारे में पूछती रहती और उन्हें लगता था कि मैं इसलिए पूछ रही हूं क्योंकि मुझे उसके परिवार की चिंता है। और इस तरह मैंने एक चार्ट बना लिया था। 

 


ट्विंकल खन्ना ने बनाई एक और लिस्ट
ट्विंकल खन्ना ने एक और लिस्ट बनाने का भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया था- अक्षय से शादी करने से पहले पक्ष और विपक्ष को लेकर भी एक चार्ट बनाया था। इसमें मैंने लिखा था कि उनसे शादी करने से मुझे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा। इस दौरान जब करन जौहर ने पूछा- क्या नुकसान थे? ट्विंकल ने जवाब दिया था- दो नुकसान थे और 8 फायद, जो अभी भी वैसे ही हैं। इसलिए कोई मुझे नहीं बता सकता था कि मैं क्या कर रही थी। ये ठीक बेडसाइड जैसा है और उससे मैंने कुछ नहीं छुपाया। बता दें कि कपल करीब 20 साल से साथ है। दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। 


- बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म कटपुतली 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में है। इसके अलावा अक्षय की ढेरों फिल्में पाइपलाइन में है। हालांकि, यह साल उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। उनकी लगातार 3 फिल्में फ्लॉप रही।

 

ये भी पढ़ें

1050 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक है 63 साल के नागार्जुन, बंगला-रेस्त्रां और लग्जरी कारों की लगी है लाइन

13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर

आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'

बार-बार उर्फी जावेद की बोल्डनेस देख लोगों ने पकड़ा माथा, इनको भी सहन नहीं कर पाया कोई, PHOTOS

कौन है और क्या करती है दीपक तिजोरी की बेटी, आखिर क्यों नहीं मिला स्टार किड का होने का फायदा ?

Sex Clip Leak होने के बाद अंजली अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट ड्रेस में कहर ढाती दिखीं, PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई