
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। बुधवार को उनकी और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी की फोटो सामने आई। इसमें कपल अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहा है। बता दें कि आदित्य और श्वेता ने हाल ही में शादी का ऐलान किया था। मंगलवार को आदित्य ने अपनी पोस्ट में लिखा था- हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी लोग हैं और मानते हैं कि किसी की पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहिए। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। अब दिसंबर में मिलूंगा। बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी की है। एक समय आदित्य और नेहा की शादी की खबरें भी मीडिया में चर्चा में थीं। शापित में साथ काम कर चुके आदित्य-श्वेता
आदित्य और श्वेता ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'शापित' में साथ काम किया था और यहीं से उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि 'शापित' के सेट पर जब उन्होंने श्वेता से साथ में लंच करने के लिए पूछा था तो एक्ट्रेस ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था। फिर मेरी मां ने उससे कहा कि तुम दोनों को साथ में लंच करना चाहिए, क्योंकि तुम फिल्म कर रहे हो। इसलिए हम ओशिवारा के 5 स्पाइस रेस्त्रां में गए। वहां वो आधे घंटे तक गुस्से में बैठी रही। आदित्य के मुताबिक, उसने मुझे पहली बार तब पसंद किया था, जब उसने फैमिली मेंबर्स के साथ मेरी बॉन्डिंग देखी। तब उसे अहसास हुआ कि मैं भी पारिवारिक आदमी हूं।
बता दें कि पिछले महीने आदित्य उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उनका एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद के दिवालिया होने की बात कही थी। आदित्य ने कहा था कि लॉकडाउन में उनके पैसे खर्च हो चुके हैं और उनके खाते में महज 18 हजार रुपए ही बचे हैं। हालांकि, बाद में आदित्य ने सफाई दी थी कि उन्होंने यह बता मजाकिया लहजे में कही थी और उनके पास पैसे और काम की कोई कमी नहीं है।
वहीं आदित्य के पिता उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे याद है कि 31 अगस्त को आदित्य मेरे पास आया और कहा कि पापा मैंने शादी करने का फैसला कर लिया है। उसकी बात सुनकर मैं चौंक गया लेकिन उसे बात रखने का मौका दिया। फिर आदित्य ने मुझे श्वेता के बारे में बताया कि वह उसे 10 साल से जानता है और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहता है। मैंने उसे सिर्फ एक बात कही कि आगे चलकर कुछ हो जाए तो मां-बाप को दोष मत देना।