
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ऊल-जलूल पहनावे की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके शरीर पर कपड़ा बेहद कम होता है और कई बार तो वे न्यूड और टॉपलेस होकर भी पोज दे चुकी हैं। अपनी इन हरकतों की वजह से उर्फी अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। लोग उन्हें उनके पहनावे की वजह से खूब खरी-खोटी सुनाते सुनाते हैं और उन पर युवा पीढ़ी को बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं। अब उर्फी ने कुछ वीडियो जारी करते हुए कपड़े ना पहनने की वजह बताई है।
उर्फी ने शेयर किए वीडियो
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो क्लिप और तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे दिखा रही हैं कि कैसे उनके हाथ- पैरों पर दाने निकल आए हैं। उर्फी की मानें तो यह कपड़ों की एलर्जी के कारण हुआ है। एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने पैरों की तस्वीर साझा की है और पूछा है, "क्या किसी को सर्दियों में इस तरह की एलर्जी होती है?" ऑप्शन के रूप में उन्होंने हां या ना दिए हैं।
इसके आगे उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कह रही हैं। जब मैं ऊनी कपड़े या पूरे कपड़े पहनती हूं, तब यह (शरीर पर दाने) होता है। ऐसा लगता है, जैसे कि मेरे शरीर को कपड़ों से एलर्जी है। दोस्तों, वाकई यह गंभीर समस्या है।"
उर्फी अगले वीडियो में मेकअप कराते हुए कह रही हैं, "तो दोस्तों, अब आप समझ ही गए होंगे कि मैं क्यों कपड़े नहीं पहनती हूं। क्योंकि मेरी स्थिति गंभीर है। जब मैं कपड़े पहनती हूं तो मेरा शरीर ऐसे ही रिएक्ट करता है। सबूत देख लीजिए। इसलिए मैं इतनी नंगी रहती हूं। मेरे शरीर को कपड़ों की एलर्जी है।" इसके आगे एक अन्य वीडियो में उर्फी ने अपने हाथों और पैरों पर आए दाने दिखाए हैं और फिर से दावा किया है कि कपड़े पहनने के बाद उनका यह हाल होता है।
हाल ही में हुई थी शिकायत
उर्फी जावेद हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब भाजपा नेता और महाराष्ट्र की महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने की धाराओं की तहत पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। उस वक्त उर्फी ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर भड़ास निकाली थी और कहा था कि अगर बीजेपी लीडर अपनी संपत्ति और कमाई के साधन का ब्यौरा दें तो वे जेल जाने के लिए तैयार हैं। उर्फी ने यह भी कहा था कि जब तक उनके नि&#@ और वैजा&$ नहीं दिखते, कोई उन्हें जेल नहीं भेज सकता।
और पढ़ें...
महेश बाबू के 59 साल के भाई का लिपलॉक VIDEO VIRAL, चौथी शादी की ख़बरों के बीच भड़की तीसरी पत्नी
8 PHOTOS: 40 साल की मोनालिसा मां बनने को तैयार, बोलीं- मेरी मां और सास का बहुत दबाव है
7 PHOTOS: लैदर पेंट में असहज हुईं श्वेता तिवारी की 22 साल बेटी पलक, बार-बार करती रहीं एडजस्ट
34 साल बाद आ रही अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की 'तेज़ाब' रीमेक, लीड रोल निभाएंगे ये 2 फ्लॉप एक्टर!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।