आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी समलैंगिक कपल की लवस्टोरी पर बेस्ड है।
मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। हालांकि उनके यहां पहुंचने से पहले ही मिस्टर ट्रंप काफी चर्चा में हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की वजह से भी सुर्खियों में हैं। वैसे, ट्रंप का इस फिल्म से कोई सीधा कनेक्शन तो नहीं, लेकिन वो अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं।
क्या है पूरा मामला :
दरसअल, डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान पर रिएक्ट किया है। 'गे' लव स्टोरी पर बेस्ड इस मूवी को लेकर अमेरिकी मानवाधिकार संरक्षक पीटर टेचेल ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "समलैंगिकता को लीगल करने के बाद अब नई बॉलीवुड 'गे' रोमांटिक-कॉमेडी मूवी उम्रदराज लोगों पर भी अपना असर डालने को तैयार है।" पीटर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कमेंट किया। अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा- ग्रेट। डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
ऐसी है कहानी :
बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी समलैंगिक कपल की लवस्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार गे लवर के रोल में हैं।
पहले दिन इतना कमा पाई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' :
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने पहले दिन अच्छी-खासी कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 9.55 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि आयुष्मान की ही दूसरी फिल्म 'बाला' से तुलना करें तो यह थोड़ा कम है। बाला ने पहले दिन 10.15 करोड़ का बिजनेस किया था।