Varun Dhawan के ड्राइवर का हार्ट अटैक से मौत, 15 साल से जुड़े शख्स को खो देने पर सदमे में एक्टर

Published : Jan 18, 2022, 09:01 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 09:13 PM IST
Varun Dhawan के ड्राइवर का हार्ट अटैक से मौत, 15 साल से जुड़े शख्स को खो देने पर सदमे में एक्टर

सार

मनोज साहू आज सुबह वरुण धवन को लेकर महबूब स्टूडियो पहुंचे थे। यहां पर अभिनेता का एक ऐड शूट था। जब वरुण शूटिंग के लिए तैयार हो रहे थे उसी दौरान ड्राइवर मनोज के सीने में अचानक दर्द होने लगा।

मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) के ड्राइवर मनोज साहू का आज यानी 18 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद वरुण धवन और उनके क्रू के लोग लीलावती अस्पताल लेकर भागे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनोज साहू पिछले 15 सालों से एक्टर की गाड़ी चला रहे थे।

मनोज साहू आज सुबह वरुण धवन को लेकर महबूब स्टूडियो पहुंचे थे। यहां पर अभिनेता का एक ऐड शूट था। जब वरुण शूटिंग के लिए तैयार हो रहे थे उसी दौरान ड्राइवर मनोज के सीने में अचानक दर्द होने लगा। जिसके बाद अभिनेता और बाकी क्रू मेंबर उन्हें पास के लीलावती अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सकता। अस्पताल पहुंचने के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। 

वरुण से पहले डेविड धवन की गाड़ी चलाते थे मनोज

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अजय पांडे ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज को वरुण बहुत मानते थे। वे उनके बेहद करीबी थी। उनके जाने से एक्टर को गहरा सदमा लगा है। डेविड धवन ने वरुण से बात करके उन्हें खुद को संभालने के लिए कहा है।40 साल के मनोज वरुण धवन की गाड़ी चलाने से पहले डेविड धवन को अपनी सेवा देते थे। फिल्म डायरेक्टर ने मनोज की परिवार को संभालने की जिम्मेदारी ली है। 

वरुण के पास है कई प्रोजेक्ट्स 

वरुण धवन की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग जुग जियो के रूस शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड़ किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ और ‘मिस्टर लेले’ में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें:

बोनी कपूर को Sridevi की आईं याद, शेयर की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल

Shilpa shetty ने पिंक आउटफिट में दिखाए हॉट अदाएं, फैंस बोले- कतई जहर हो मैडम

तो क्या इसलिए टूटी Dhanush और Aishwarya की शादी, एक्टर के करीबी दोस्त ने बताई ये वजहें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?
Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!