वरुण धवन ने इस बात को लेकर अर्जुन कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबके सामने खोल दी खोल, कह गए कुछ ऐसा

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो का पसंद किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म के हीरो वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में अपने दो दोस्तों से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा हटाया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 2:23 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले ही दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा अडवाणी (Kiara Adwani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) लीड रोल में है। फिल्म की स्टारकास्ट ने रिलीज से पहले मूवी का मुंबई के अलावा कई शहरों में प्रमोशन किया। इसी बीच वरुण धवन ने फिल्म से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया और इसी दौरान उन्होंने अपने दो दोस्त अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) की पर्सनल लाइफ से जुड़ी से कुछ चीजों का खुलासा भी किया, जिसे सुनकर सभी सोच में पड़ गए है। वैसे, आपको बता दें कि अर्जुन और सिद्धार्थ दोनों ही इन दिनों रिलेशनशिप में है।


जानें क्या कहा वरुण धवन ने
इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने अपने दोनों के बारे में बताया कि दोनों ही शादी करने को तैयार है। जब उनसे पूछा गया कि पहले किसको जुग जुग जियो का आशीर्वाद देंगे तो उन्होंने कहा- दोनों ही अच्छे लड़के है, दोनों ही ईमानदार और कमिडेट है और दोनों ही  तैयार है। जब उनसे पूछा गया कि पहले कौन शादी करने वाला है तो वे इस बात को डाल गए। बता दें कि अर्जुन जहां मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में है तो वहीं सिद्धार्थ, कियारा अडवाणी को डेट कर रहे है। दोनों ही जोड़ी को कई बार साथ में स्पॉट में किया गया। फिलहाल, अर्जुन, मलाइका के साथ पेरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है। वे 26 जून को अपना बर्थडे यही मनाएंगे। 


इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण-अर्जुन और सिद्धार्थ
आपको बता दें कि वरुण धवन लंबे समय बाद फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए। इसके  अलावा वे कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले है। बात अर्जुन कपूर की करें तो वे तारा सुतारिया के साथ फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी है। इसके अलावा वे लेडी किलर, एफ 2 फन एंड फ्रस्ट्रेशन में नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा में नजर आने वाले है। 

 

ये भी पढ़ें
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी 

PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

इस गंभीर बीमारी का शिकार है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन की पत्नी, क्या काजोल के भाई को कर रही है डेट?

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा