कैटरीना कैफ से शादी के बाद कैसी हो गई लाइफ, विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह डाली इतनी बड़ी बात

Published : Jun 05, 2022, 07:03 AM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 07:14 AM IST
कैटरीना कैफ से शादी के बाद कैसी हो गई लाइफ, विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह डाली इतनी बड़ी बात

सार

विक्की कौशल अबू धाबी में हुए आईफा 2022 में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैटरीना कैफ से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पिछले साल दिसंबर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। जब से दोनों शादी के बंधन में बंधे है तभी तो कपल की मैरिड लाइफ को लेकर बी- टाउन में चर्चे में हो रहे है। वहीं, बीती रात विक्की ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए और बताया कि कैटरीना से शादी के बाद उनकी लाइफ कैसी चल रही है। विक्की ने बीती रात अबू धाबी नें चल रहे आईफा 2022 (IIFA 2022) के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा- लाइफ बहुत अच्छी चल रही  है.. सुकून भरी। कैटरीना बहुत अच्छी है और यहां मैं उन्हें मिस कर रहा हूं। उम्मीद है अगले साल हम साथ में आईफा में नजर आएंगे। बता दें कि कैटरीना ने अपने वर्कफ्रंट के चलते इस बार आईफा 2022 में शामिल नहीं हो पाई और उनके पति ने उन्हें काफी मिस किया। 


विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने शादी को रखा था सीक्रेट
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था। एन वक्त तक किसी को पता नहीं चलने दिया था कि वे किस दिन शादी के बंधन में बंधने वाले है। उनकी शादी से जुड़ फंक्शन्स की फोटोज तक लीक नहीं हो पाई थी। हालांकि, शादी के कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम के जरिए वेडिंग फोटोज शेयर की थी। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैन्स ने दोनों को बधाई दी थी। बता दें कि इस शादी में सिर्फ परिवारवालें और करीब दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि दोनों करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेय कर रहे थे लेकिन इसकी भनक भी उन्होंने किसी को होने नहीं दी थी। हालांकि, विक्की को रात में चोरी-छुपे कैटरीना के घर जाते कई बार मीडिया फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद किया था। 


विक्की कौशल-कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
विक्की कौशल फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और कियारा अडवाणी है। इसके अलावा वे सारा अली खान के साथ भी एक फिल्म नजर आने है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले इंदौर में की गई थी। बात कैटरीना की करें तो वे सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये फिल्म यशराज के बैनर तले बनी है, जो 2023 की ईद पर रिलीज होगी। वहीं, कैटरीना साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में भी नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
इस मामले में तीनों खान को धूल चटा रहे अक्षय कुमार, एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी पीछे सलमान-शाहरुख-आमिर

TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई