जब Lata Mangeshkar ने CID के एसीपी प्रद्युम्न पर तान दी थी रिवॉल्वर, शॉक्ड रह गया था एक्टर

लता मंगेशकर को गानों के अलावा टीवी सीरियल देखने का भी शौक था। वो जासूसी टीवी शो CID की बहुत बड़ी फैन थीं। एक बार तो लता मंगेशकर ने सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न पर ही रिवाल्वर तान दी थी। यहां तक कि सीआईडी की पूरी टीम ने उनके सामने सरेंडर कर दिया था।

मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। बता दें कि लताजी को गानों के अलावा टीवी सीरियल देखने का भी शौक था। वो जासूसी टीवी शो CID की बहुत बड़ी फैन थीं। एक बार तो लता मंगेशकर ने सीआईडी के एसीपी प्रद्युम्न पर ही रिवाल्वर तान दी थी। 

दरअसल, अप्रैल 2020 में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। एक फोटो में लता जी ने सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम पर ही बंदूक तान दी थी। ये देखकर एसीपी साहब भी शॉक्ड रह गए थे। दरअसल, ये तस्वीर लताजी ने 21 अप्रैल को खुद शेयर की थी और मौका था सीआईडी के लीड एक्टर शिवाजी साटम के जन्मदिन का। इस मौके पर लता ने तीन पुरानी तस्वीरों को शेयर कर शिवाजी को जन्मदिन की बधाइयां दी थीं। 

Latest Videos

जब लताजी के सामने CID की टीम ने किया सरेंडर : 
एक फोटो में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) शिवाजी साटम को अवॉर्ड देती नजर आई थीं। ये तस्वीर साल 2014 की है, जब शिवाजी को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। वहीं एक अन्य फोटो में लता जी ने अपने हाथ में पिस्तौल पकड़ी है और सीआईडी की पूरी टीम उनके सामने सरेंडर करते हुए नजर आ रही है। 

गिनीज बुक में दर्ज है 92 साल की लताजी का नाम : 
लता (Lata Mangeshkar) ने 28 सितंबर को अपना 92वां जन्मदिन मनाया था। 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं। लता को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च  नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए। 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया। 

ये भी पढ़ें : 

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला