जब आधी रात रॉड लेकर 20 बाइकर्स ने किया था सलमान खान का पीछा, इसलिए हो गए थे आगबबूला

Published : Aug 01, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 10:39 PM IST
जब आधी रात रॉड लेकर 20 बाइकर्स ने किया था सलमान खान का पीछा, इसलिए हो गए थे आगबबूला

सार

सलमान खान पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बने हुए है। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसी बीच उनसे जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 20 बाइकर्स ने हाथों में रॉड लिए उनका पीछा किया था।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में है। उन्हें कुछ महीनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। खबर है कि सलमान ने अपनी सुरक्षी को ध्यान में रखते हुए कार को बुलेट प्रूफ करवाया लिया है और बंदूक के लिए लाइसेंस भी हासिल कर लिया है। इसी बीच उनसे जुड़ा 9 साल पुराना एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा हैदराबाद का है जब करीब 20 बाइकर्स हाथों में रॉड लिए सलमान की कार का पीछा करने लगे थे और मिलने के लिए चलती कार की खिड़की पर हाथ तक मारा। बाइकर्स की इस हरकत पर सलमान काफी नाराज भी हुए थी। बता दें कि सलमान हमेशा टाइट सिक्युरिटी के साथ ट्रैवल करते है। 


मैच देखने गए हैदराबाद पहुंचे थे सलमान खान
बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। सलमान खान के तो लोग दीवाने है और यहीं वजह है कि वे हमेशा बॉडीगार्ड्स के घिरे रहते है ताकि उनतक कोई पहुंच न पाए। हालांकि, कई बार फैन्स लाइन क्रास कर स्टार्स के पास पहुंच जाते है। बता दें कि 2013 में सलमान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच देखने हैदराबाद के स्टेडियम पहुंचे थे। वे यहां अपने भाई सोहेल खान को चियर करने पहुंचे, जो तेलुगु वारियर्स के खिलाफ मुंबई हीरोज की तरफ से खेल रहे है। इसी दौरान सलमान के साथ हादसा हुआ था। दरअसल, जब वह करीब रात 11 बजे स्टेडियम से होटल के लिए निकले थे तो उनका पीछा करीब 20 बाइकर्स ने किया था। इतना ही नहीं इन बाइकर्स के हाथों में रॉड भी थी। ये बाइकर्स सलमान से मिलना चाहते थे और उन्होंने कार की खिड़की पर दस्तक भी दी थी। सलमान बाइकर्स की इस हरकत से काफी नाराज भी हुए थे क्योंकि उन्हें लगा कि इससे एक्सीडेंट भी हो सकता था। 


अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। हाल ही में अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम की शूटिंग करने हैदराबाद पहुंचे थे। इसके अलावा वे यशराज की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि वे फिल्म नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग भी जल्दी शुरू करने वाले है। इतना ही नहीं सलमान, शाहरुक खान की फिल्म पठान में कैमियो करते नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
इस एक्ट्रेस के बदन पर पत्ते और कानों में कीड़े लटकते आए नजर, PHOTOS देख कोई हैरान तो कोई ले रहा मजे

इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को  हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप

कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट